पूर्व मंत्री मिथिलेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति जताया आभार, दिया धन्यवाद

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति जताया आभार, दिया धन्यवाद

दिवंगत आशुतोष रंजन
 
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
 
केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा में तीन जुलाई को बाईपास सड़क का उद्घाटन करेंगे। इस कार्य के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। साथ ही इस सड़क का श्रेय लेने की कोशिश करने वाले भाजपा नेताओं पर तंज भी कसा है। मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गढ़वा को बहुत बड़ा तोहफा देकर बड़ा दिल दिखलाया है। इससे गढ़वा वासियों का चिरप्रतीक्षित एवं बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बाईपास निर्माण का श्रेय लेने की होड़ में हैं उनके लिए एक सीख है कि पहले काम कीजिए फिर श्रेय लीजिए।  ठाकुर ने कहा कि बाईपास निर्माण में स्थानीय विधायक एवं सांसद का रत्ती भर भी प्रयास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे प्रतिनिधि चुने गये थे तब बाईपास गढ़वा का बहुत बड़ा राजनीतिक मुद्दा हुआ करता था। सभी राजनेता जनता से वादा करते थे कि हम चुनाव जीतेंगे तो बाईपास निश्चित रूप से बनेगा। लेकिन यह सब सपना ही रह जाता था। जब जनता ने मुझे जिम्मेवारी सौंपी तो इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पर पता चला कि बाईपास की प्रक्रिया काफी पीछे है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री  गडकरी से कोविड काल में ही संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उनके सांसद महोदय ने लोकसभा चुनाव से पूर्व ही बाईपास का शिलान्यास कर दिया था। जबकि उसकी प्रक्रिया कुछ शुरू भी नहीं हुई थी। स्थिति से अवगत होने के बाद गडकरी ने इस पर कार्रवाई करते हुए बाईपास की प्रक्रिया को शुरू कराया। अब बाईपास गढ़वा की जनता को समर्पित है। केंद्रीय मंत्री  गडकरी उसका औपचारिक उद्घाटन करने आ रहे हैं। उनका बहुत बहुत स्वागत है। इसका श्रेय गडकरी जी को खुले दिल से देते हैं। पूर्व मंत्री ठाकुर ने कहा कि स्थानीय सांसद एवं विधायक बगैर कोई प्रयास किये अपना पीठ थपथपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जमीन पर काम करना जानता हूं। उनके प्रयास से गढ़वा के लोगों को बहुत बड़ी समस्या से मुक्ति मिली है।
Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media