कांडी के पखनाहा निवासी एक युवक का पंडी नदी के छिछले पानी में मिला शव

कांडी के पखनाहा निवासी एक युवक का पंडी नदी के छिछले पानी में मिला शव

एक युवा व स्वस्थ व्यक्ति की थोड़े पानी में गिरकर मौत की थ्योरी किसी को पच नहीं रही

लोगों ने कहा कि रोहित की मौत रहस्य के घेरे में



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा जिलांतर्गत कांडी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सुबह एक युवक का शव नदी के छिछले पानी में तैरता हुआ पाया गया। यह खबर आग की तरह फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। कांडी थाना क्षेत्र के भिलमा के निकट पंडी नदी के पश्चिम किनारे एक गड्ढे में सुबह में राहगीरों ने एक अज्ञात शव को तैरते हुए देखा। जिसकी सूचना आस पास के इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसने भी सुना शव देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा अज्ञात शव के बारे में कांडी पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर कांडी थाना के एएसआई मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव की पहचान भिलमा गांव के टोला पखनाहा निवासी विश्वनाथ पाल के 38 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार पाल के रूप में की गई। मृतक के परिजनों के अनुसार रोहित पाल मंगलवार की सुबह 5:00 बजे अपने घर से शौच के लिए निकला था। परंतु घोर आश्चर्य की बात तो तब हुई जब उसकी मृत्यु घुटने भर पानी में गिरने से कैसे हो गई। उसकी मौत कैसे हुई, किस कारण हुई इसे लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं। वहीं लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि रोहित की हत्या तो नहीं कर दी गई। आखिर इतने कम पानी में इसकी मौत कैसे हो सकती है। उसका सिर बिल्कुल साफ सुथरा निकला है। मिट्टी में भी सिर गड़ा रहता तो नाक मुंह में मिट्टी घुसी रहती। मृतक तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से मजदूरी कर अपने घर वापस आया था। वह क्रेन ऑपरेटर था। हालांकि मृतक के बड़े भाई बसंत पाल ने कहा कि मेरा भाई काफी सीधा सादा था। उसकी किसी से अनबन भी नहीं थी। लेकिन छिछले पानी में गिरने से मौत की बात भी हजम नहीं हो रही। एक जवान व्यक्ति पैर फिसलने से थोड़े पानी में गिरेगा भी तो वह उठ खड़ा होगा। पानी में दम घुटने से मौत होती है। वैसा होने पर अकबक में युवा व स्वस्थ व्यक्ति निकल जाएगा। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे तीन छोटे-छोटे पुत्र 8 वर्षीय हिमांशु पाल, 6 वर्षीय दिव्यांशु पाल व 4 वर्षीय अंकुश पाल, वृद्ध माता पिता और पत्नी रिंकू देवी को छोड़ गया है। रोहित की मृत्यु की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी घटनास्थल पर पहुंचकर शव से लिपटकर रोने बिलखने लगी। जिससे मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। एकदम सीधा सादा व मिलनसार तथा हुनरमंद युवक को खोकर सभी मर्माहत हैं।

इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विद्या सागर प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि पैर स्लिप करके मुंह के बल गिरने के कारण डूबने से मौत हुई है। विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media