एसडीएम ने संजीवनी अल्ट्रासाऊंड के अल्ट्रासाउंड कक्ष में डलवाया ताला

एसडीएम ने संजीवनी अल्ट्रासाऊंड के अल्ट्रासाउंड कक्ष में डलवाया ताला


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को चिनिया रोड स्थित संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर के अल्ट्रासाउंड कक्ष को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया। दरअसल औचक जांच के क्रम में यहां पर अनुज्ञप्ति/पंजीकरण के अनुसार अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक कई दिनों से अनुपस्थित थे। किंतु अल्ट्रासाउंड कार्य बिना डॉक्टर के भी लगातार जारी था, बुधवार को इस औचक निरीक्षण के क्रम में एसडीएम को अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लगभग एक दर्जन महिलाएं अपने अल्ट्रासाउंड की बारी का इंतजार करते हुए दिखीं। ज्यादातर महिलाएं पूछने पर हिचकिचाने लगीं, किंतु जब अल्ट्रासाउंड कक्ष में रखी कुछ रिपोर्ट और पर्चे देख मिलान किया गया तो वे बाहर बैठी कुछ महिलाओं के ही मिले। बिना डॉक्टर की मौजूदगी में करेंट डेट और टाइम की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट वहां मिलने से मामला संदिग्ध लगने पर एहतियात के तौर पर एसडीएम ने उक्त अल्ट्रासाउंड कक्ष में अगले आदेश तक ताला लगवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सरकारी अस्पताल की एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी भी निजी तौर पर मरीजों को देखती हैं। वहां मौजूद स्टाफ एवं अन्य कर्मी यह नहीं बता पाए कि अल्ट्रासाउंड किसने किया है, इसलिए मामले को संदिग्ध पाते हुये एसडीएम ने एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक इस अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पर रोक लगाते हुए इसमें ताला डलवा दिया तथा चाबी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के स्टाफ जयेंद्र शंभू के पास ही रहने दी। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जब तक सिविल सर्जन के स्तर से इस केंद्र की समुचित जांच न हो जाए। तब तक इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को न ही खोला जाए और न ही इसका संचालन किया जाए। उल्लंघन की स्थिति में संचालक और स्टाफ सभी पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media