केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा द्वारा समाज सेवा का प्रेरणादायी कार्य रक्तदान

केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा द्वारा समाज सेवा का प्रेरणादायी कार्य रक्तदान


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़ गढ़वा


आजादी के दिन के शुभ अवसर पर समाज के युवा और सम्मानित सदस्य स्व. भारत प्रसाद केशरी (निवासी – अग्रवाल मोहल्ला) के पुत्र हिमेश केसरी जी ने O पॉजिटिव रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने सदर अस्पताल, गढ़वा के ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को संजीवनी देने का पुनीत कार्य किया।

केसरी समाज अपने सामाजिक कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करता आया है। इनमें विवाह संस्कार, आपदा में सेवा कार्य जैसे हर क्षेत्र में इस समाज का सक्रिय योगदान रहता है। यह पहल न सिर्फ समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। बल्कि केसरी समाज की सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष संतोष केसरी, महामंत्री मंटू केसरी, अजय केशरी, मुकेश केशरी, चंदन केशरी, आकाश केशरी, राहुल कांस्यकार, संजय केशरी, दिनेश केशरी, पीयूष केशरी उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media