दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
जनहित से जुड़े विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित करने हेतु सदर एसडीएम संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम की इस बार की कड़ी में खाद-बीज विक्रेता आमंत्रित किए गए हैं। इस संवादात्मक बैठक का उद्देश्य कृषकों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना है। कार्यक्रम के दौरान विक्रेताओं से उनके अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित मानकों एवं निर्देशों की जानकारी भी दी जाएगी। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस पहल के माध्यम से प्रशासन और व्यापारिक वर्ग के बीच सहयोग को मजबूत किया जा रहा है। जिससे किसानों को लाभ पहुंचे और अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके। उक्त कार्यक्रम में आगामी बुधवार दिनांक 30 जुलाई को पूर्वान्ह 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्ति धारक खाद विक्रेता विशेष रूप से आमंत्रित हैं।