पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला की जनता के लिए खुशखबरी…

पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला की जनता के लिए खुशखबरी…


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


आज दिनांक 2 अगस्त 2025 की रात्रि में मेराल रेलवे स्टेशन पर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव हेतु हरी झंडी दिखाकर सांसद वीडी राम रे द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि मेरे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349 व 13350 का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव संबंधी रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। विदित हो कि सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव कोविड-19 के समय से ही बंद कर दिया गया था। उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग गढ़वा जिला की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। इसके लिए मैंने लोकसभा में शून्य काल एवं नियम 377 के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पत्राचार तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था।

इसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट करता हूं। आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को समय रात्रि 11:00 बजे उक्त ट्रेन के मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर विधिवत ठहराव का शुभारंभ करूंगा। इस अवसर पर विशेषकर मेराल एवं गढ़वा की जनता से अनुरोध है कि आप सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media