सांसद ने की दो लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत करने की मांग

सांसद ने की दो लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत करने की मांग

रेल मंत्री ने दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति का दिलाया भरोसा



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने दिनांक 11 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में रेल मंत्री भारत सरकार, अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो लंबित महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं क्रमशः बरवाडीह चिरमिरी अंबिकापुर एवं गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नई रेलवे लाइन से संबंधित विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

श्री राम ने कहा कि वर्ष 2014 से ही दोनों महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने हेतु प्रयासरत हॅू। पलामू संसदीय क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरवाडीह चिरमिरी अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय। यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। गया रफीगंज इमामगंज डालटनगंज नई रेलवे लाइन परियोजना का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय। यह परियोजना स्वीकृत है।लेकिन कम प्राथमिकता के कारण रुकी हुई है। इन दोनों रेल परियोजनाओं को पूर्ण होने से न केवल मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। बल्कि झारखंड छत्तीसगढ़ एवं बिहार राज्यों के संबंधित जिलों के निवासियों को भी सुविधा होगी।

सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने दोनों रेल परियोजनाओं को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण होने से जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी एवं आवागमन सुगम होगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media