प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम नगर परिषद गढ़वा निवासी किरण तिर्की ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने पति स्वर्गीय मार्टिन कच्छप का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पति मार्टिन कच्छप की मृत्यु होने के उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु नगर परिषद कार्यालय गढ़वा में दिनांक 16 मई 2025 को आवेदन किया गया था। परंतु इतने दिनों के बाद भी नगर परिषद कार्यालय गढ़वा द्वारा उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है। जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्होंने अनुरोध किया है कि उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई करने की कृपा की जाए। ताकि मृत्युपरांत अनुदान के रूप में सहायता राशि/पारिवारिक लाभ मिल सके एवं अन्य संबंधित कार्य किया जा सके। सगमा प्रखंड के ग्राम दुसैया निवासी बसंती देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी सेविका का चयन करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के द्वारा बिना उचित तरीके से ग्रामसभा कराते हुए कम योग्यताधारी अभ्यर्थी को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयनित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा प्रलोभन देकर कुछ गिने चुने ग्रामीणों द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कराकर बिना ग्राम सभा कराये एवं बिना नियमावली पढ़कर सुनाए ही आंगनबाड़ी सेविका का चयन कर लिया गया है। इस मामले में पोषक क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका के लिए तीन अभ्यर्थी थें। जिनमें से दो लोग उच्च योग्यताधारी थे। परंतु नियमों को ताक पर रखते हुए कम योग्यताधारी अभ्यर्थी का चयन बिना ग्राम सभा कराए ही कर लिया गया है। जो गड़बड़ी को प्रदर्शित करता है। अतः उन्होंने उपायुक्त से पुनः ग्रामसभा कराते हुए पारदर्शी तरीके से उच्च योग्यताधारी अभ्यर्थी का चयन करने हेतु अनुरोध किया। नगर ऊंटारी प्रखंड के ग्राम बिलासपुर निवासी बासमती कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए सड़क निर्माण में अपने भूमि को अधिग्रहीत करने के विरुद्ध मुआवजा भुगतान नहीं होने की बात कही। उन्होंने बताया कि ग्राम बिलासपुर में खाता संख्या 190, प्लॉट संख्या 787 में उनका मकान निर्मित था। जिसे NH-75 सड़क चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहित कर ली गई है। मुआवजा से संबंधित सभी कागजात उन्होंने जिला भू-अर्जन कार्यालय गढ़वा में समर्पित किया है। परंतु संबंधित मुआवजा राशि अभी तक अप्राप्त है। अतः उन्होंने मुआवजा राशि भुगतान कराने के लिए अनुरोध किया है। रमना प्रखंड के करचा निवासी भोला प्रजापति ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने ही गांव के सहवीर राम महरा पर भूमि हड़पने एवं जान माल की क्षति पहुंचाने हेतु धमकी देने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सहवीर राम महरा द्वारा उनके पिता की मृत्यु उपरांत फर्जी केवाला तैयार करते हुए उन्हें उनकी भूमि से हटने को कहा जा रहा है एवं विरोध करने पर जान माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाना एवं अंचल में आवेदन समर्पित किया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अतः उन्होंने संबंधित मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

