डीएमओ ने बालूघाट निलामी की दी जानकारी

डीएमओ ने बालूघाट निलामी की दी जानकारी


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा राजेंद्र उरांव द्वारा आम सूचना जारी करते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि गढ़वा जिलान्तर्गत कैटेगरी- 02 के सभी 18 बालूघाटों की ई-नीलामी कार्यकम दिनांक- 30.08.2025 से प्रारम्भ कर दी गई है, उक्त नीलामी कार्य www.jharkhandtenders.gov.in द्वारा ऑनलाईन ऑक्शन के माध्यम से संपादित की जाएगी। नीलामी किये जाने वाले सभी बालूघाटों की विवरणी ग्रुपवार www.garhwa.nic.in तथा अखबारों एवं जिला खनन कार्यालय, गढ़वा के नोटिस बोर्ड में लगाई गई है।

उक्त नीलामी कार्यकम में भाग लेने वाले इच्छुक सभी व्यक्ति/व्यवसायीगणों को निदेशानुसार पुनः आवश्यक एवं तकनीकी जानकारी प्रदान करने हेतु दिनांक- 08.09.2025 को समाहरणालय, गढ़वा स्थित जिला खनन कार्यालय, गढ़वा में प्री-बीड बैठक का आयोजन- 3:30 बजे अपराहन् में किया गया है। जिसमें सभी इच्छुक व्यक्ति/व्यवसायीगणों को आमंत्रित किया गया है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media