जानें, परत-दर-परत खुलती सच्चाई
पलामू में बच्चा बेचने के मामले में प्रशासन और बाल कल्याण समिति ने शुरू की जांच
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
डालटनगंज : जिला में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा की रहने वाली एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने बच्चे को 50 हजार रुपए में बेच दिया है। महिला ने 09 अगस्त को बच्चे को जन्म दिया था और एक सप्ताह बाद गांव की एक महिला के माध्यम से लातेहार में बेचा गया था। मामला सामने आने के बाद लेस्लीगंज पुलिस ने बच्चे का रेस्क्यू किया।
दरअसल पिंकी देवी नामक महिला ने 20 वर्ष पहले यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले रामचंद्र राम के साथ शादी किया था। दोनों के दो बेटा और दो बेटी पहले से है। रामचंद्र राम मजदूरी करता है और लेस्लीगंज के लोटवा के इलाके में झोपड़ी में रहता है। बारिश के बाद वह लेस्लीगंज के सरकारी दुर्गा मंडप में रह रहा है और बाहर से एक प्लास्टिक लगाया।
रामचंद्र राम ने बताया कि 09 अगस्त को बच्चे का जन्म हुआ था। एक सप्ताह बाद उसकी पत्नी ने बच्चे को बेच दिया। वह मजदूरी करने गया था वापस लौटा तो बच्चो ने बताया कि मां ने बेटे को बेच दिया है। वह बेहद गरीब है मजदूरी करता है। परिवार के किसी भी सदस्य के पास आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड मौजूद नहीं है।
महिला लगातार बदल रही है बयान: बच्चे के बेचे जाने संबंधी खबर सामने आने के बाद पलामू जिला प्रशासन में पूरे मामले में कार्रवाई शुरू की। लेस्लीगंज पुलिस शनिवार देर रात महिला को लेकर बच्चे के पास गई थी और उसका रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू करने के बाद पलामू बाल कल्याण समिति ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। महिला बाल कल्याण समिति के समक्ष लगातार महिला अपना बयान बदल रही है।
लेस्लीगंज के सरकारी दुर्गा मंडप में रह रहा परिवार: पलामू बाल कल्याण समिति के सदस्य रविशंकर ने बताया कि फिलहाल बच्चे को मिशन ऑफ चैरिटी में भेजा जा रहा है। बच्चे को बेचने के आरोपी महिला की काउंसिलिंग की जरूरत है। महिला लगातार अपने बयान को बदल रही है। महिला अपने बयान में अभी बता रही है कि उसने अपने बच्चे को लालन-पालन के लिए रिश्तेदारों को सौंप दिया था। जिसके एवज उन्हें 50 हजार रुपए मिला है। लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि बच्चे का रेस्क्यू किया गया था और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीएम ने लिया संज्ञान! अधिकारियों को टीम पहुंची गांव: बच्चे के बेचे जाने की खबर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में संज्ञान लिया है और पूरे मामले में पलामू जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम का निर्देश मिलने के बाद पलामू जिला के सिविल सर्जन डाक्टर अनिल कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक नीरज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान समेत कई टॉप अधिकारी लेस्लीगंज पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग बच्चे और उसकी मां की स्वास्थ्य जांच कर रही है। पूरे परिवार का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा कि उनके हालात क्या है। पलामू के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उन्हें कई निर्देश दिये हैं जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है। महिला ने बताया है कि स्तन संबंधी समस्या है जिसके इलाज के लिए कदम उठाया जा रहा है।
विधायक ने कहा परिवार को हरसंभव मदद करें: पूरे मामले में स्थानीय विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने बताया कि मीडिया में खबर आने के बाद जानकारी मिली है। परिवार या अन्य किसी व्यक्ति ने मामले में उनसे संपर्क नहीं किया है। परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कहा जाएगा। विधायक ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस तरह की समस्या है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
फिलहाल महिला को इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
