13 करोड़ की लागत से बनेगा बिरसामुंडा स्मारक सह हेलीपैड पार्क,मंत्री ने किया शिलान्यास


आशुतोष रंजन
गढ़वा

शहर के कल्याणपुर स्थित हेलीपैड के समीप बिरसा मुंडा स्मारक पार्क सह हेलीपैड पार्क,विकास भवन एवं रिसेप्शन भवन का निर्माण किया जाएगा,बुधवार को गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया,13 करोड़,15 लाख 50हजार रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।

स्वस्थ जीवनशैली के लिए पार्क बहुत महत्वपूर्ण है: – मौके पर मंत्री ने कहा कि शहरी जीवन में स्वस्थ जीवन शैली के लिए पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका है,पार्कों में ही शहरवासी शुद्ध हवा में सांस लेते हैं,जीवन की भागदौड़ से दूर सुकून के पल पार्क में ही बिताते हैं,इस तरह के पार्क की गढ़वा में कमी थी,जिसे आज पूरा किया जा रहा है,कहा कि उनके द्वारा पिछले वर्ष ही स्थापना दिवस के मौके पर पार्क बनवाने की घोषणा की गई थी,उन्होंने मुख्यमंत्री को जब बताया कि गढ़वा में कहीं भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा नहीं है,तब उन्हें घोर आश्चर्य हुआ,मुख्यमंत्री ने तत्कल बिरसा मुंडा स्मारक पार्क निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया,मंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में झारखंड सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है,यदि किसी भी जनप्रतिनिधि के पास इच्छाशक्ति हो तो विकास कार्य में कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती है,मंत्री ने कहा कि आज विकास विरोधी लोग हर कदम पर विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं,परंतु विकास विरोधी लोग विधानसभा तो क्या पंचायत चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं,इतना सुनिश्चित है कि अब ऐसे विकास विरोधी आजीवन विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे,उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता का अपमान कर रही है,इसे हमेशा भाजपा के लोग उखाड़ फेंकने की बात करते हैं,यह सरकार जनता की चुनी हुई जन सरोकार की सरकार है,कोई गाजर मूली नहीं है,जनता सब जान चुकी है,आगामी चुनाव में भाजपा विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रहेगी,गढ़वा की जनता ने जिन्हें 10 वर्षों तक मौका दिया उनका एक भी कार्य आज देखने लायक नहीं है,मंत्री ने कहा कि निर्माण के साथ ही नीलांबर पीतांबर पार्क एवं घंटाघर की बेहतर देखरेख एवं रखरखाव की जिम्मेवारी ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला को दे दी गई है,उन्होंने कहा कि पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है,लोग उनके नाम पर राजनीति करते हैं,परंतु आज तक गढ़वा में उनकी एक भी प्रतिमा नहीं थी,मंत्री ने कहा कि पार्क के निर्माण का समय एक साल निर्धारित है,परंतु आगामी छह माह के अंदर इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

इन्होंने भी किया कार्यक्रम को संबोधित: – उक्त कार्यक्रम को डीडीसी राजेश राय,जुडको के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनुराग कुमार, जिप अध्यक्ष शांति देवी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,प्रमुख विमला देवी,मुखिया अशोक चंद्रवंशी आदि ने भी संबोधित किया।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ राज महेश्वरम,एसडीपीओ अवध कुमार यादव,नप अध्यक्ष पिंकी केशरी,झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू,जितेंद्र सिन्हा,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी,अनिता दत्त, परेश तिवारी,मुन्ना सिंह,आशुतोष पांडेय,नवीन तिवारी,दिव्य प्रकाश केशरी,मेदनी खान,झामुमो महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता,जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष रेखा चौबे,प्रमुख दीपमाला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

13 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा संपन्न बनेगा पार्क, इस पार्क का निर्माण 13 करोड़, 15 लाख, 50 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके तहत करीब छह एकड़ भूमि में पूरे क्षेत्र के चहारदीवारी, भव्य प्रवेश द्वार, कियोस्क, टिकट काउंटर एवं सिक्योरिटी, रिसेप्शन बिल्डिंग, हेलीकॉप्टर से आने जाने वाले लोगों के लिए प्रतीक्षालय कक्ष, पुरुष, महिला शौचालय की व्यवस्था, वाटर फाउंटेन का निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट, दिन, वाटर हार्वेस्टिंग, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक निर्माण सहित पूरे ग्राउंड में फूल, पौधा, औषधीय पौधे, घास लगाया जाएगा । साथ ही सुबह शाम टहलने वाले लोगों के लिए वाकिंग ट्रेक, योगा के लिए शेड तथा गजीबो का निर्माण, बच्चों के लिए पार्क, ओपन जिम, पार्क में बैठने के लिए बेंच, ओपन एयर थेटर, कैफेटेरिया, दो पहिया, चार पहिया वाहन वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा स्थापित की जाएगी।