प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

इस दौरान मंडल स्तर से ऊपर तक अनेक कार्यक्रमों की तैयारी पूरी : रीतेश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा अनेकों कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा में करके की जाएगी। जिसमें छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही महापुरुषों की प्रतिमा पर और मंदिर परिसर में साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए मंदिर में पूजा पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से हो रही है। जिसका समापन 2 अक्टूबर को भव्य रूप में किया जाएगा। 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम गढ़वा जिले के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाकर किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू होगा जिसमें हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी मंडलों में तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग प्रभारी भी बनाए गए हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media