प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
श्री बंशीधर नगर निवासी ने उपायुक्त से मिलकर उनका धन्यवाद किया एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया
आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन – उपायुक्त
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा,योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
उपायुक्त श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय,गढ़वा में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत पूनम कोंगाड़ी ने आवेदन समर्पित करते हुए सफाई कर्मी के रूप में मिलने वाले मानदेय में से स्कूल के प्राचार्य द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी के रूप में वह अपने पति के साथ कार्य करती है। सफाई कर्मी के रूप में कार्य करने के एवज में उन्हें लगभग ₹11000 मासिक मिलता है, जिसमें से स्कूल के प्राचार्य द्वारा ₹4000 रिश्वत के रूप में मांगा जाता है। उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि नहीं देने के कारण उन्हें एवं उनके पति को स्कूल से निकाल दिया गया है जिसके चलते वे काफी परेशान हैं। अतः उन्होंने उपायुक्त से आवश्यक जांचोंपरांत उचित कार्रवाई करने एवं जीवन यापन के निर्वहन हेतु अनुरोध किया है। वहीं प्रखंड धुरकी के खाला निवासी मजबुल्लाह अंसारी ने आवेदन समर्पित करते हुए बिजली बिल में छेड़छाड़ करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मीटर चेक करने वाले बिजली मिस्त्री द्वारा ₹2000 का मांग किया जा रहा था जिसे नहीं देने के उपरांत बिजली का बिल शून्य रुपए से बढा कर ₹27144 बताया गया। उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बशुनपुरा प्रखंड के कोचेया निवासी निर्मला देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए अबुआ आवास योजना के तहत दूसरा किस्त का भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें प्रथम किस्त की प्राप्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया, चूँकि उनका घर झोपड़ीनुमा जर्जर अवस्था में है, जिसके चलते रहने में काफी कठिनाई होती है। फलस्वरुप उन्होंने समूह से ऋण लेकर गृह निर्माण का शेष कार्य भी पूर्ण करा लिया है। परंतु प्रखंड कार्यालय में आवेदन देने एवं काफी प्रयासों के उपरांत भी उन्हें दूसरे किस्त की राशि नहीं मिली है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अबुआ आवास की दूसरे किस्त की राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया। सदर प्रखंड के अचला नावाडीह निवासी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं परंतु उन्हें दिव्यांगता पेंशन नहीं मिलता है और ना ही उनका राशन कार्ड बना है। वह अत्यंत गरीब हैं एवं किसी प्रकार अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने उपायुक्त से दिव्यांकता पेंशन की स्वीकृति एवं राशन कार्ड निर्माण कराने का अनुरोध किया।


श्री बंशीधर नगर निवासी अंकित कुमार ने उपायुक्त से मिलकर उनका धन्यवाद किया एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। अंकित कुमार ने बताया कि पिछले जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखने के उपरांत उपायुक्त के प्रयास से उनकी समस्याओं का निराकरण हो गया है। इस कार्य हेतु अंकित कुमार ने उपायुक्त श्री यादव का धन्यवाद किया एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।