ताकि यहां के खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : गढ़वा परिसदन में सांसद के निर्देश पर रविवार को गढ़वा जिला खेल संघों के पदाधिकारी के साथ सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें गढ़वा जिले के सभी क्षेत्र के खिलाड़ियों6 को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराकर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले इसके लिए जिले में विभिन्न खेलों के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। आज की बैठक में पलामू के सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, गढ़वा जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, डाल्टेनगंज से चलकर आए हुए खेल संघ के पदाधिकारी सनत चटर्जी, प्रसेनजीत बनर्जी, सुमित बर्मन, दीपक तिवारी, गढ़वा जिला खेल संघ के रामाशंकर सिंह, सत्येंद्र यादव, जेम्स बाड़ा, धर्मेंद्र कुमार पाल, मनोज संसाई, जगन्नाथ राम, परिणीता तिर्की, जय गोविंद ठाकुर, सविता कुमारी आदि लोग उपस्थित हुए ।