रक्तदान महादान है और प्रत्येक जवान को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए : कमांडेंट अजय

रक्तदान महादान है और प्रत्येक जवान को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए : कमांडेंट अजय

172 बटालियन सीआरपीएफ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को 172 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा कैंप अस्पताल परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की शुरुआत बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर की। उनके प्रेरणादायी कदम का अनुसरण करते हुए बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, कुलदीप कुमार एवं उमा कांत ओझा, उप कमांडेंट डॉक्टर शैंकी चंडोक, डॉक्टर आस्था कोहली तथा अमित किशोर सहायक कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे और इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के प्रति दायित्व निर्वहन एवं जीवन रक्षक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक जवान को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। 172 बटालियन सीआरपीएफ सदैव समाजोपयोगी कार्यों में अग्रणी रही है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media