एसडीएम ने शहरी क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का किया निरीक्षण

एसडीएम ने शहरी क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का किया निरीक्षण

समय से पूर्व ही सभी छठ घाटों की हो जायेगी सफाई : एसडीएम

‘कॉफी विद एसडीएम’ में समितियों ने एसडीएम से निरीक्षण का किया था अनुरोध



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


गढ़वा : सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार को दानरो नदी तटीय क्षेत्रों में स्थित प्रमुख छठ घाटों—सहिजना, ट़डवा एवं बायपास रोड के निकट घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर आयोजकों की तरफ से शुरू की गयी तैयारियों की प्रशंसा करते हुये ससमय प्रशासनिक मदद के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

दरअसल, बुधवार को आयोजित ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में विभिन्न छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने एसडीएम से अनुरोध किया था कि वे शीघ्र ही प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। ताकि समय रहते पर्व की तैयारियाँ पूरी की जा सकें।

इसी आलोक में एसडीएम गुरुवार को स्वयं विभिन्न घाटों पर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पेयजल आदि की अनुमानित जरूरतों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों पर फिसलन, गड्ढे या ऊबड़-खाबड़ धरातल की स्थिति न बने, इसके लिए शहर में कार्यरत बड़े संवेदकों से भी स्वैच्छिक रूप से आगे आते हुए जेसीबी, ग्रेडर आदि उपलब्ध कराने की अपील की। छठ घाटों के आसपास बिजली के तारों व खंभों की सुरक्षा जांच कर लेने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।

एसडीएम ने कहा कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता में है। नगर परिषद को उन्होंने घाटों की ससमय विधिवत सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जितेंद्र सिन्हा, सत्यनारायण सिन्हा, विनोद जायसवाल, टिंकू गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन एवं पूजा समितियों के सामूहिक प्रयासों से महापर्व छठ सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media