झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 12 से 28 नवम्बर तक जिले में आयोजित होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 12 से 28 नवम्बर तक जिले में आयोजित होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोच्च प्रतीक – उपायुक्त



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “झारखंड @25” थीम के अंतर्गत 12 नवम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

जिला प्रशासन, गढ़वा द्वारा इस पहल का उद्देश्य जिले में रक्त की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा आपात स्थिति में रक्त संकट से निपटना है। इस अवधि में रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, गढ़वा में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, महाविद्यालयों तथा सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस मानवीय अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि “रक्तदान जीवनदान है” और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में वर्ष में कम-से-कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोच्च प्रतीक है।

उन्होंने सभी सरकारी/गैर-सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, एनसीसी, एनएसएस एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों से भी इस अभियान में सहयोग देने तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

सिविल सर्जन, गढ़वा ने बताया कि रक्त केंद्रों में रक्त संग्रहण एवं आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समुचित तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दान किए गए रक्त की जाँच व सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त मिल सके।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में योगदान दें और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की इस विशेष अवधि में अपने अमूल्य रक्तदान से मानवता की सेवा करें।

मीडिया कवरेज अलर्ट
********
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “झारखंड @25” थीम के तहत 12 से 28 नवम्बर तक जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव द्वारा प्रेस वार्ता की जाएगी।

📅 दिनांक: 11 नवम्बर 2025
🕥 समय: प्रातः 10:30 बजे
📍 स्थान: समाहरणालय सभागार, गढ़वा

जिले के सभी मान्यता प्राप्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण सादर आमंत्रित है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media