सांसद खेल महोत्सव के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सांसद खेल महोत्सव के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बालिका वर्ग में केतार व बालक वर्ग में गढ़वा की टीम ने जीते अपने मैच

दोनों टीमें सेमी फाइनल में


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : शहर के रामा साहू आउटडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव का उद्घाटन शिक्षाविद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने किया। इस दौरान गढ़वा और चिनियां के टीमों के बीच टॉस करने के बाद मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, वरिष्ठ नेता विनय कुमार चौबे, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, राजीव रंजन तिवारी, राम सरीख चंद्रा, भगवान तिवारी, मुकेश कुमार चौबे, मिथिलेश तिवारी, शिवनारायण चंद्रा, ब्रजेश उपाध्याय, गौरी शंकर बिन्द, चंद्रमणि पाठक, महेंद्र सिंह, रितेश चौबे, रामाशीष तिवारी, रितेश दुबे, विनय चंद्रवंशी, डॉक्टर पातंजलि केसरी आदि मौजूद थे। बालिका वर्ग में केतार की टीम ने 2- 0 से गढ़वा पर जीत दर्ज किया। वहीं बालक वर्ग में गढ़वा की टीम ने मेराल की टीम पर 2- 0 से जीत दर्ज किया। इस प्रकार विजेताओं ने सेमीफाइनल का अपना रास्ता आसान कर लिया। जिसमें तकनीकी सहयोग शकील हुसैन, प्रभात रंजन, रमाशंकर सिंह, सुशील कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार दुबे, अजय कांत कुमार ने सहयोग किया। इस मौके पर मुरली श्याम सोनी, विश्वनाथ ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media