समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के कार्यों की हुई समीक्षा, दिये गए आवश्यक निर्देश
PM कुसुम योजना अंतर्गत लाभुको के चयन उपरांत अनुमोदन हेतु दिये आवश्यक निर्देश
झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन योजना की भी हुई बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में कृषि विभाग अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्यत: समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही PM कुसुम योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन उपरांत अनुमोदन एवं झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन योजना की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
गढ़वा जिला अंतर्गत प्रखंड मेराल के चामा स्थित कृषक पाठशाला के तर्ज पर प्रखंड रमना एवं भवनाथपुर के बनसानी में बनाए जाने वाले कृषक पाठशाला का डीपीआर तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तावित किया गया। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की इस बैठक में अनुमोदनोंपरांत कृषक पाठशाला के निर्माण कार्य किए जाने से संबंधित यथा- फार्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ट्रेंनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग, सीएचसी ऑपरेशनलाइजेशन, एफपीओ, मार्केट लिंकेज फैसिलिटेशन आदि विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया एवं विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
PM KUSUM Component B योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन उपरांत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक मे PM कुसुम योजना अंतर्गत लाभुको के चयन उपरांत अनुमोदन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए। मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान ने बताया कि वर्ष 2024-25 में पी.एम. कुसुम पोर्टल पर कृषकों द्वारा अबतक 4649 नये आवेदन किये गये हैं। जिसमें से 1726 लाभुकों की सूची अवलोकन के उपरांत जिला स्तरीय चयन समेति द्वारा चयनित की गई है। उन्होंने बताया कि कल 1753 कृषकों की सूची का प्रत्येक प्रखंड में बीएओ/बीटीएम/ एटीएम द्वारा रैंडम जांच करायी गयी। जिसमें से 27 लाभुक अयोग्य के पाए गए। इस प्रकार मात्र 1726 योग्य लाभुकों की सूची अनुमोदन के लिए तैयार की गई है। उपायुक्त ने उपरोक्त चयनित लाभुकों में से तीन-तीन लाभुकों का रैंडमली जांच करने का निर्देश दिया एवं जांचोंपरांत अनुमोदन कराने की बात कही।
तत्पश्चात बैठक के दौरान झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन योजना की भी बैठक कर सभी संबंधितों को उपायुक्त श्री यादव द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मिलेट उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य योजनान्तर्गत झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन योजना का संचालन किया गया है। गढ़वा जिला को वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजनान्तर्गत कुल 1000 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त था। जिसके विरूद्ध 661 कृषकों द्वारा JSMM पोर्टल के माध्यम से कुल 948.62 एकड़ हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुआ। प्राप्त आवेदनों के आवश्यक दस्तावेज DNO से जांचोपरांत भौतिक जांच संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा JSMM ऐप द्वारा की गयी। वर्तमान में जांच में कुल 323 कृषकों के 255.08 एकड़ योग्य पाये गये, जिसे भुगतान हेतु कृषकों का डाटा ऑनलाईन SNO को फारवर्ड कर दिया गया। इस योजना अंतर्गत मिलेट कैफेटेरिया महत्वपूर्ण स्थान पर उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ खोलने हेतु जे०एस०एल०पी०एस० द्वारा कल्याणपुर महिला आजीविका संकुल संगठन, गढ़वा तथा महादेव आजीविका सखी मण्डल, रंका को अनुशंसित किया गया है। जिसमें योग्य कृषकों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान तथा मिलेट कैफेटेरिया हेतु अनुशंसित स्वयं सहायता समूह को कमेटी की स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिला स्तरीय उक्त समीक्षात्मक बैठक में उपरोक्त पदाधिकारी के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी गिरीश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) योगेंद्र सिंह, सचिव, CTED. अमेठी, U.P. (कृषक पाठशाला, बनसानी, भवनाथपुर), सचिव, Rural Improvement Charity, (कृषक पाठशाला, चामा, मेराल) समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।








