सुशासन सप्ताह 2025 : “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत जिले में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन

सुशासन सप्ताह 2025 : “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत जिले में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन

ग्रामीण जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन का सशक्त प्रयास, अब तक 20 शिविरों में 1231 आवेदनों का हुआ निपटारा



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) 2025 के अवसर पर जिले में “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में संचालित किया जा रहा है।

इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश यादव द्वारा पूर्व में ही जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। अभियान के तहत आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान, लोक शिकायत निवारण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने तथा सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 दिसंबर 2025 से लेकर अब तक जिले में कुल 20 विशेष शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें 1231 प्राप्त आवेदनों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनके द्वार पर ही प्रशासनिक सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

अभियान के अंतर्गत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर आम जनता की शिकायतों एवं आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही अभियान की दैनिक प्रगति रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जा रही है, जिससे पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

पोर्टल पर अपलोड की जा रही प्रमुख जानकारियाँ: “प्रशासन गाँव की ओर” पोर्टल पर जो जानकारियाँ नियमित रूप से अपलोड की जा रही हैं उनमें से मुख्य रूप से विशेष शिविरों में प्राप्त एवं निपटाई गई जन-शिकायतों की संख्या, सीपीग्राम्स एवं राज्य पोर्टलों पर निपटाई गई शिकायतों का विवरण,ऑनलाइन सेवा वितरण हेतु जोड़ी गई सेवाओं की संख्या,निपटाए गए आवेदनों का विवरण,सुशासन की बेहतरीन प्रथाओं का संकलन,शिविरों के फोटोग्राफ एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ,जन शिकायतों के समाधान से जुड़ी सफलता की कहानियाँ,आयोजित जागरूकता एवं प्रचार कार्यशालाओं का विवरण शामिल है।

प्रशासनिक निर्देश: उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पंचायत स्तर पर तिथि-वार शिविरों का निर्धारण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अभियान से संबंधित समस्त प्रविष्टियाँ “प्रशासन गाँव की ओर” पोर्टल (https://darpgapps.nic.in/GGW25 ) पर समयबद्ध रूप से दर्ज की जा रही हैं।

जिला प्रशासन का यह प्रयास ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने, शासन को जन-जन तक पहुँचाने तथा सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल साबित हो रहा है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media