कार्यक्रम के ज़रिए हो रहा आवाम के समस्या का समाधान
आशुतोष रंजन
गढ़वा
डीजीपी से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य के हर जिला पुलिस द्वारा हर माह आयोजित किए जा रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है,आइए उसी पहल से जुड़ी एक ख़ास रिपोर्ट आपको पढ़ाते हैं।
इसलिए की गई है यह पुलिसिया पहल : – ऐसे तो थाना स्तर के अधिकारी से से ले कर वरीय पुलिस पदाधिकारी तक लोग व्यक्तिगत रूप से पहुंचते हैं जहां वो अपनी समस्या बताते और उसके समाधान का अनुरोध करते हैं,उनकी समस्या का निदान उस तरह भी होता है लेकिन लोग एक साथ एक जगह पहुंचे जहां सभी वरीय पदाधिकारी उनकी बातों को सुनें इस लिहाज़ से जन समस्या समाधान कार्यक्रम रूपी यह पहल की गई है।
सालों से उलझे ज़मीनी विवाद आ रहे हैं सामने : – ठीक एक माह बाद टाऊन हॉल में इस दिसंबर माह में आयोजित हुए इस दूसरे कार्यक्रम का बड़ा सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है,हम बात आज उस गढ़वा जिला पुलिस की कर रहे हैं जहां शहर मुख्यालय हो या गांव हर जगह ज़मीन के मामले सबसे ज्यादा जड़वत है,तभी तो पहली बार के साथ दूसरी बार भी आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सबसे अधिक मामले ज़मीन के ही आए,जितने लोग भी पहुंचे उसमें से ज़्यादा लोग ज़मीन के जटिल मामले को सुलझा देने की गुहार मौक़े पर मौजूद डीआईजी वाई एस रमेश,एसपी दीपक पांडेय से लगाई,उधर अधिकारी द्वारा भी पूरी तल्लीनता से समस्या सुनने के पश्चात अपने अधीनस्थ अधिकारी से जल्द मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया।
पब्लिक का पुलिस के साथ दिली जुड़ाव हो रहा मज़बूत : – उधर यह पूछे जाने पर यह पहल कितना असरकारी साबित हो रहा है के ज़वाब में अधिकारी ने कहा कि दो तरह से बेहद सकारात्मक परिणाम ला रहा है,एक ओर जहां लोगों का पुलिस के साथ दिली जुड़ाव मज़बूत हो रहा है तो वहीं लोग जिस तरह अपने मामले को ले कर पहुंचने के साथ साथ अपनी व्यथा बता रहे हैं,उनकी उस परेशानी को हम सभी दिली शिद्दत से सुनते हुए उसका समाधान भी कर रहे हैं,साथ ही कहा कि सबसे अधिक मामले ज़मीन से जुड़े हुए सामने आ रहे हैं जिसके निराकरण को ले कर सिविल प्रशासन से बात कर उसके निदान की कोशिश की जा रही है।