पुलिस के लिए बनी परेशानी
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
प्रेमी युगल प्रतिबंधित एवं कई एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो चलन में नहीं हैं। इस तरह के एप का इस्तेमाल सबसे अधिक नाबालिग प्रेमी जोड़े कर रहे हैं। पलामू पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा हुआ है। इस तरह के एप पुलिस के लिए चुनौती और परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। इन डेटिंग एप को ट्रेस करने और डाटा निकालना बड़ी चुनौती है।
हाल के दिनों में पलामू पुलिस ने झारखंड के बाहर से कई प्रेमी युगल को रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू अभियान के दौरान प्रेमी युगल के मोबाइल से कई प्रतिबंधित एप और अन्य तरह के एप होने की जानकारी मिली है।
दरअसल पलामू के इलाके में हर सप्ताह पांच से अधिक नाबालिग प्रेमी युगल को राज्य के बाहर से रेस्क्यू किया जा रहा है। जबकि 10 से अधिक प्रेमी युगल के फरार होने की शिकायत सामने आ रही है।
केस स्टडी 01: पलामू के हुसैनाबाद से फरार एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा हैदराबाद के इलाके में पनाह लिए हुए है। पुलिस दोनों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेमी युगल एक ऐसे डेटिंग एप से आपस में संपर्क में था जो प्रचलन में है ही नहीं।
केस स्टडी 02: पलामू पुलिस ने गुजरात के इलाके से एक प्रेमी युगल को रिकवर किया था। प्रेमी युगल के रेस्क्यू होने के बाद एक एप के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी। आईएमओ नामक एप भारत में प्रतिबंधित है, जिसका इस्तेमाल हो रहा था।