धूमधाम से मनाया गया “सी.आर.पी.एफ. का 87वां स्थापना दिवस”

धूमधाम से मनाया गया “सी.आर.पी.एफ. का 87वां स्थापना दिवस”

सीआरपीएफ के शौर्य व बलिदान को किया गया याद


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा स्थित 172 बटालियन, सी०आर०पी०एफ० के द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 87 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत Khelo India Schemes एवं Fit India Initiative के तहत प्रातः 06:00 बजे साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें बटालियन के समस्त अधिकारी शामिल रहे। 172 बटालियन, सी०आर०पी०एफ० के द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार ने वाहिनी मुख्यालय, गढ़वा में शहीद स्मारक पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तदुपरान्त 172वीं वाहिनी मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कुलदीप कुमार द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा सी.आर.पी.एफ. के शहीदों के पराक्रम, बलिदान और कर्तव्यपरायणता को सम्मान दिया और बल के कर्मियों एवं उनके परिजनों को बल के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी गईं। उन्होंने बताया कि कैसे 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने चीनी सैनिकों का मुकाबला किया। जिसमें 10 कार्मिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी और उनके सम्मान में भारतवर्ष के सभी पुलिस बल प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे रन ऑफ कच्छ में सीआरपीएफ की एक कंपनी ने तोपों से राजी पूरी पाकिस्तानी ब्रिगेड को न सिर्फ रोक दिया। बल्कि 34 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक भी बना लिया। साथ ही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या एवं संसद भवंन पर हुए आतंकवादी हमले को नाकाम कर आतंकवादियों को मार गिराया। देश सेवा में अनगिनत सीआरपीएफ कार्मिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। सैनिक सम्मेलन की समाप्ति के उपरान्त मिष्ठान वितरण किया एवं सांयकाल में मुख्यालय 172 बटालियन में वॉलीबाल मैच का आयोजन हुआ। वहीं रात्रि में जवानों के लिए बड़ा खाना का आयोजन किया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media