दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ- स्वच्छता श्रमदान” के संकल्प को साकार करते हुए आज पुराने समाहरणालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम बड़े उत्साह और सामूहिक सहभागिता के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह सहित अन्य जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
विशेष रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जुड़ी जलसहिया दीदियों ने भी सक्रिय रूप से कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छता श्रमदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया। उपायुक्त एवं डीडीसी ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही बैलून उड़ाकर स्वच्छता अभियान की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ने का प्रतीकात्मक संकल्प लिया गया। उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर स्वच्छता की शपथ भी ली।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि– “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई करना था। बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना भी था कि स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है।
आइए, हम सब एकजुट होकर स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन का रूप दें और अपने आसपास को स्वच्छ रखने की पहल स्वयं से शुरू करें।


