मुहिम का आज चौथा दिन, लगातार 90 दिन तक प्रतिदिन चलना है अभियान
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में सामाजिक सहयोग पर चल रही विशेष मानवीय पहल “आइये खुशियां बांटें” अभियान के तहत आज चौथे दिन बुधवार सुबह गढ़वा प्रखंड के नवाडीह गाँव स्थित मुसहर बस्ती में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच गर्म वस्त्र वितरित किए गए। अनुमंडल और सामाजिक कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम सुबह-सुबह इस बस्ती पहुँची और बच्चों, महिलाओं, युवाओं तथा बुजुर्गों तक गर्म कपड़े पहुँचाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।
मुसहर समुदाय की यह बस्ती सामाजिक आर्थिक रूप से अत्यंत वंचित और संवेदनशील वर्ग के रूप में चिन्हित है। ठंड के इस मौसम में उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए टीम द्वारा स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे, कंबल तथा अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए गए। छोटे बच्चों को गर्म कपड़े और सर्दी से बचाव की सामग्री मिलते ही उनके चेहरों पर उल्लास साफ झलक रहा था। कई बच्चों ने वहीं पर नए स्वेटर पहनकर खुशी ज़ाहिर की। महिलाओं और बुजुर्गों ने गर्म कपड़े प्राप्त कर टीम और दानदाताओं के प्रति आभार और आशीर्वाद व्यक्त किया। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अभियान का मूल उद्देश्य सिर्फ वस्तुओं का वितरण नहीं, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक संवेदना और मानवीय सहयोग की गर्माहट पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि प्रशासन, सामाजिक संगठनों तथा आम नागरिकों के सहयोग से यह पहल एक सकारात्मक सामाजिक आंदोलन का रूप ले रही है।
उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को शुरू हुआ “आइये खुशियां बांटें” अभियान 28 फरवरी तक प्रतिदिन जारी रहेगा। इसके तहत गढ़वा अनुमंडल के विभिन्न गांवों, टोले बस्तियों, आदिवासी और अति-दलित इलाकों के जरूरतमंद परिवारों तक गर्म वस्त्रों के साथ बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री भी पहुँचाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सामूहिक संकल्प यही है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी बच्चा, बुजुर्ग या परिवार सहायता से वंचित न रहे। अधिक से अधिक लोग इस मानवीय पहल से जुड़ें, यही अभियान की सफलता होगी।








