सांसद ने रद्द कर दिए गए झारखंड स्वर्ग जयंती एक्सप्रेस का परिचालन पुन: शुरू करने की मांग की

सांसद ने रद्द कर दिए गए झारखंड स्वर्ग जयंती एक्सप्रेस का परिचालन पुन: शुरू करने की मांग की

संसद में नियम 377 के तहत उठाया सवाल



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत 12873/12874 हटिया-आनंद विहार अप/डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिए जाने से संबंधित एक अति महत्वपूर्ण मामला उठाया। श्री राम ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर वर्षों से 12873/12874 हटिया-आनंद विहार अप/डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया जाता है। ऐसा लगता है कि ठंड के मौसम में इस ट्रेन का परिचालन रद्द करने की एक परंपरा सी बन गयी है। पिछले वर्ष भी रेलवे ने कोहरे का बहाना बनाकर उक्त ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया था। लेकिन रेल मंत्री से जनता को आवगमन की कठिनाईयों से अवगत कराने पर उन्होंने उक्त ट्रेन को बंद करने के निर्णय को रद्द कर दिया था तथा ट्रेन का परिचालन जारी रहा था। इस वर्ष भी रेलवे ने कोहरे का बहाना बनाकर दिनांक 1 दिसम्बर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक उक्त ट्रेन बंद करने का निर्णय लिया है। मालुम हो कि उक्त ट्रेन से सर्वाधिक लाभ पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले क्रमशः पलामू एवं गढवा के लोगों को मिलता है। देश की राजधानी से कनेक्ट होने और दिल्ली में उच्चतर चिकित्सा संस्थान में इलाज के लिए आने जाने के लिए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सर्वोत्तम साधन है। पलामू, गढ़वा, लातेहार (झारखंड) एवं सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल हैं। उपरोक्त जिले के छात्र/छात्राओं, व्यवसायियों एवं मरीजों के आवागमन के साधन को बढ़ाने के बजाय तीन माह के लिए कम करना उचित नहीं है। उल्लेखनीय है कि उक्त संबंध में सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार को भी पत्र लिखकर इस विषय में अनुरोध किया है। सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से रेल मंत्री से मांग करता हॅू कि उक्त निर्णय को निरस्त करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारम्भ करायी जाय। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media