जब DTO साहेब लोगों को देने लगे गुलाब का फूल

जब DTO साहेब लोगों को देने लगे गुलाब का फूल

आपको मंज़िल पर पहुंचना है इस ख़्याल से वाहन चलाएं : धीरज / प्रदीप


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हम आप जब सड़क पर वाहन चलाते हैं तो अमूमन यही होता है कि नियम का अनुपालन कम और उल्लंघन ज़्यादा किया करते हैं,ऐसे में कभी सड़क पर पुलिसकर्मियों के साथ कोई पुलिस का अधिकारी दिख जाएं या परिवहन विभाग के पदाधिकारी तो बे नियम चलने वाले हम सभी यह सोच कर सकते में आ जाते हैं कि आज तो घेरा में आ गए,लेकिन जब सड़क पर खड़े हो कर अधिकारी आपको फूल देने लगे तो सोच में पड़ना लाज़िमी है,जी हां कुछ ऐसा ही आज गढ़वा में हुआ जब डीटीओ यानी परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार द्वारा लोगों को गुलाब का फूल दिया गया,आख़िर ऐसा क्यों,आइए आपको बताते हैं।

जब DTO साहेब लोगों को देने लगे गुलाब का फूल : – आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग प्रदीप कुमार के नेतृत्व में Rose at Road कैंपेन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अंतर्गत यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं फूल का माला दिया गया,साथ ही उन सभी वाहन चालकों से वाहन चलाते समय यातायात नियम के अनुरूप ही वाहन चलाने के लिए अनुरोध किया गया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार होने से सड़क दुर्घटना से बचाव को ले कर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

ये भी रहे मौजूद : – इनके अलावे उक्त कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा,सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक विनय रंजन तिवारी, आईटी सहायक नीरज पांडेय एवं कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।

Tags