सभी सुविधाओं से युक्त होगा श्री कृष्ण गौशाला

सभी सुविधाओं से युक्त होगा श्री कृष्ण गौशाला

एसडीओ ने श्री कृष्ण गौशाला परिसर का किया निरीक्षण

गौशाला प्रबंधन से जुड़ी टीम के सदस्यों के साथ किया संवाद


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार दोपहर में बस स्टैंड परिसर के पास अवस्थित श्री कृष्ण गौशाला परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद व्यवस्थाओं को देखा,साथ ही गौशाला की बेहतरी के लिए क्या-क्या तात्कालिक कदम उठाए जा सकते हैं,इस बारे में गौशाला प्रबंधन से जुड़ी टीम के वरीय सदस्यों के साथ विमर्शपूर्ण संवाद किया। गौशाला प्रबंधन में अपनी स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे लोगों ने गौशाला की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने,गौशाला की भूमि को सीमांकित करने तथा गौशाला के दैनंदिन संचालन में आ रही आर्थिक दिक्कतों के बारे में भी अनुमंडल पदाधिकारी को विस्तार से बताया। गौशाला परिसर के चारों तरफ विधि व्यवस्था से जुड़े विषयों, परिसर के चारों तरफ समुचित नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने आदि हेतु एसडीओ से अनुरोध किया।

सभी सुविधाओं से युक्त होगा श्री कृष्ण गौशाला : – निरीक्षण और संवाद के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वे गौशाला को पूरी तरह सुव्यवस्थित करने को ले कर गंभीर हैं,नियमानुसार उनकी शिकायतों और सुझावों के निस्तारण की दिशा में यथा संभव प्रयास करने के साथ साथ आश्वस्त करता हूं कि यह गौशाला गढ़वा के लिए एक धरोहर भी है,बहुत जल्द यह गौशाला सभी सुविधाओं से युक्त होगा।

इनकी भी रही मौजूदगी : – इस दौरान गौशाला प्रबंधन समिति के पदधारियों के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags