नेताओं के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई भी हो और समाज दंड भी दे: डॉक्टर


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जहां तक मैं समझ रहा हूं उसके अनुसार परसो से ले कर आज सुबह तक तो केवल जिला नहीं बल्कि पूरे राज्य को यह जानकारी हो गई है की गढ़वा में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदधारी नेताओं द्वारा डॉक्टरों के साथ बदसलूकी एवं मारपीट करते हुए उनकी जान लेने तक की कोशिश की गई,घटना के बाद कल से जिले के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं,सदर अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवा जारी है,उधर पीड़ित डॉक्टर यानी सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह,उपाधीक्षक अवधेश कुमार एवं प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह द्वारा उक्त नेताओं के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज़ कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है तो उधर दूसरी ओर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने डॉक्टरों के विरुद्ध हरिजन एक्ट का मामला दर्ज़ कराया है।

भेद पाएगा ब्रह्मास्त्र: – अपने देश में कोई भी तंजीमे यानी कानून इस लिहाज़ से बनाई गई हैं या अब भी बनाई जाती हैं तो उसका एकमात्र मकसद होता है की उसके ज़रिए लोगों को राहत मिले,लाभ मिले,लेकिन उस फ़ायदे और लाभ के लिए देश के बहुत से कानूनों का बेजा इस्तेमाल किया जाता है,उसमें सबसे प्रमुख है हरिजन एक्ट,इस एक्ट का उपयोग इतना होता है शायद ही किसी और का होता होगा,इसका इस्तेमाल करने वाले इसे ख़ुद के लिए ब्रह्मास्त्र कहा करते हैं,तभी तो हमने लिखा की क्या डॉक्टरों का साधारण तीर भेद पाएगा ब्रह्मास्त्र.?,

सामाजिक कार्रवाई भी हो: – छोटे से फुंसी से ले कर हमारे आपके शरीर का भकंदर तक को अपने प्रशिक्षित हाथो के ज़रिए ठीक करने और हमें सेहतमंद बनाने वाले डॉक्टर कल से काम करना बंद कर दिए हैं,यह बात नहीं की उनकी मांग वेतन बढ़ाए जाने की है,बल्कि उनके साथ आपके अपने जिसे आप अपना नेता और रहनुमा समझते हैं अनलोगों के द्वारा दुर्व्यवहार ही नहीं बल्कि मारपीट और जान ले लेने की कोशिश की गई,अब यहां सोचने की जरूरत है की आपके जीवन को सुरक्षित रखने वाले डॉक्टर ही जब असुरक्षित रहेंगे,जब उनकी ही जान ले ली जाएगी तो आपकी जिंदगी को कौन महफूज़ रखेगा,इसीलिए डॉक्टरों का कहना है की जहां एक ओर वैसे नेताओं के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई तो हो ही साथ ही साथ उन्हें सामाजिक दंड भी मिले,अब राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सामाजिक दंड क्या होना चाहिए यह शायद बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही माह में दंड देने का अवसर आपके सामने आने वाला है।