जिला से ले कर राजधानी तक हो रही डॉक्टर की पिटाई


आशुतोष रंजन
गढ़वा

दुर्व्यवहार,मारपीट गला काटने तक की धमकी दिए जाने के बाद आक्रोशित हो गढ़वा में डॉक्टरों द्वारा शुरू किया गया हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है,अभी तक तो आप जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल,अनुमंडल में अनुमंडलीय अस्पताल और प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र को ही बंद देख रहे और वहां पदस्थापित डॉक्टरों को हड़ताल में शामिल देख रहे हैं,लेकिन इतना के बाद भी डॉक्टरों द्वारा हम आप मरीजों की जिंदगी सुरक्षित रखने के लिए इमर्जेंसी सेवा शुरू रखा गया है,पर अब जो बात आपको बताने जा रहा हूं उसे जानने के बाद आप निश्चित रूप से सकते में आ सकते हैं,क्योंकि अस्पताल बंद होने की स्थिति में अभी आप दवा दुकान पहुंच दुकानदार से पूछ दवा ले कर राहत पा रहे हैं,लेकिन शायद अब आप उस राहत से भी महरूम हो जायेंगें,कारण की डॉक्टरों के हड़ताल के समर्थन में अब दवा दुकान से संबंधित संघ भी आ गया है,और उनके द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है,इसोशियेसन के अध्यक्ष अध्याशंकर पांडेय का कहना है की इंतजार का वक्त अब हाथ से निकल गया,इसलिए अब और इंतजार नहीं,हम सभी अब किसी भी वक्त दवा दुकान को बंद करेंगें ताकि कार्रवाई से इत्तर हाथ किनारे कर के बैठे प्रशासन को आवाम के हालात पर तरस आए और अंततः कार्रवाई करने पर आमादा हो।