गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
आशुतोष रंजन
गढ़वा
23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 21वें रोज़ रामासाहू की टीम ने आर के पब्लिक स्कूल को आठ विकेट से बीपीडीएवी ने जवाहर नवोदय को 17 रन से हराकर सेमी फाईनल में प्रेवश किया।
स्कूल के मैदान में अपना हुनर दिखा रहे बच्चे : – गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आर के पब्लिक स्कूल गढ़वा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उनके निर्णय को रामासाहू के गेंदबाज कार्तिक और अभिनव ने घातक गेंदबाजी करते हुए आर के पब्लिक स्कूल को 61 रन पर ही सिमट दिया। आर के पब्लिक की ओर से आकाश ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। कार्तिक और अभिनव ने चार चार विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी रामासाहू के अजीत के 21और दिव्य प्रकाश के 16 रन के सहयोग से छह ओवर शेष रहते दो विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। आर के पब्लिक की ओर से अंकुश और सौरभ ने एक एक विकेट हासिल किया,दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीपीडीएवी के सलामी बल्लेबाज ने बिस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के सात ओवर में 72 रन की साझेदारी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसमे प्रत्यूष के 34,ऋषभ के 33 और सत्यम के 32 रन शामिल हैं। जवाहर नवोदय की और से रौशन और पंकज ने दो दो ने विकेट लिया।उधर जवाबी पारी खेलने उतरी जवाहर नवोदय की टीम हिमांशु 63, रौशन के 32 रन के सहारे 132 रन ही बना पाई। बीपीडीएवी की ओर से प्रत्यूष ने तीन विकेट लिया।
इन्हें मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार : – मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामा साहू के कार्तिक और बीपीडीएवी के प्रत्युष को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुधीर पाठक,पत्रकार सह आज के मैच के पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं पत्रकार चंदन कश्यप,विनय पांडेय, आशुतोष रंजन,रजनीश ठाकुर,सोनू ने प्रदान किया।
इनकी भी रही मौजूदगी : – इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा,सह सचिव प्रिंस सोनी,कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे,अभिषेक द्विवेदी,मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी,आकाश, धीरज,प्रवीण मिश्रा,पत्रकार दीपक और आकाश के साथ साथ प्रिंस खान, मनोज तिवारी,नमन,आकाश कुमार,नैतिक,हेमंत,गोलू दास सहित कई लोग मौजूद रहे।