यूनिट हेड के निर्देशन में टीम बुझा रही है आग
आशुतोष रंजन
गढ़वा
केवल व्यवसाय ही नहीं बल्कि समाजसेवा के लिए जाना जाने वाला रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज की सेवा भावना हर रोज़ नहीं बल्कि हर वक्त परिलक्षित होती रहती है,हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर लोगों की सेवा करने वाली ग्रासिम इंडस्ट्रीज की तत्परता आज उस वक्त तब देखने को मिली जब गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेल इंस्पेक्शन गाड़ी में अचानक आग लग गई,सूचना मिलते ही इंडस्ट्रीज की फायर टीम स्टेशन पर पहुंची और यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी के निर्देशन में आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ,ख़बर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी है।
Post Views: 844