आतंकी को दिल्ली ले गई स्पेशल सेल
आशुतोष रंजन
गढ़वा
कुख्यात अपराधी और मोस्ट वांटेड के एवं ईनामी नक्सली कमांडर के साथ साथ झारखंड में अब बड़े आतंकी संगठन के आतंकवादियों का गिरफ्त में आना जारी है,आज की बड़ी और ताज़ा ख़बर आपको बताएं कि राज्य मुख्यालय रांची से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े शाहबाज अंसारी नामक आतंकवादी को स्पेशल सेल और झारखंड एटीएम की टीम द्वारा संयुक्त अभियान के तहत गिरफ़्तार किया गया है,गिरफ़्तारी के बाद उसे स्पेशल सेल द्वारा दिल्ली ले जाया गया जहां उससे पूछताछ होगी।
Post Views: 761