खैर,खून,खांसी,ख़ुशी,बैर,प्रीत और मधुपान,रहिमन दाबे ना दबै,जाने सकल जहान
आशुतोष रंजन
गढ़वा
यह बात भले कही जाती है कि अपना बेटा और दूसरे की बीबी हर किसी को प्यारी लगती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आप अपनी पत्नी के अलावे दूसरे की बीबी के ऊपर डोरे डालना शुरू कर दें,बहुत लोग तो इसे ग़लत समझते हैं लेकिन कुछ लोग तो हैं जिनके द्वारा केवल डोरे ही नहीं बल्कि गांठ तक जोड़ लिया जाता है,जिसका परिणाम दुखद ही होता है,आज ऐसा लिखने पर इसलिए विवश होना पड़ा क्योंकि एक ताज़ा मामला सामने आया है,क्या है वो मामला आइए आपको बताते हैं।
मोहब्बत से अवैध संबंध तक का सफ़र : – उसकी ख़ुद की पत्नी काफ़ी सुंदर है लेकिन इसके बाद भी वो गांव की ही महिला के ऊपर डोरे डालना शुरू किया,बातचीत करते हुए दोनों के बीच मोहब्बत हुआ,और जब प्यार आगे बढ़ा तो वो अवैध संबंध तक जा पहुंचा,लेकिन कवि द्वारा कहा गया है कि खैर,खून,खांसी,खुशी,बैर,प्रीत मधुपान,रहिमन दाबे ना दबै,जाने सकल जहान, कहने का मायने स्पष्ट है कि यह सात चीज़ हम आप लाख परदे में करें लेकिन छुपा नहीं पाएंगे,तो भला वो कैसे छुपा पाता,गांव वालों के साथ साथ उसकी पत्नी को भी उसके अवैध संबंध की जानकारी हो गई,पहले तो उसकी पत्नी द्वारा उसे ऐसा नहीं करने को ले कर रोका गया,लेकिन शराब पीने और मोहब्बत करने से रोकने पर ऐसा करने वालों को बहुत नागवार गुजरता है सो उसे भी गुज़रा और उसने उससे मिलना ज़ारी रखा,फ़िर क्या था पति पत्नी में इसी बात को ले कर विवाद गहराया और दोनों के बीच लड़ाई होने लगा,वो पत्नी के साथ आए रोज़ मारपीट करने लगा,जिसका परिणाम क्या हुआ,आगे बताता हूं।
पति,पत्नी,प्रेमिका और पिस्तौल : – पहले तो यह बताऊं कि यह वाक्या कहां का है तो यह ताज़ा मामला गढ़वा जिला के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत ओखरगाड़ा गांव का है जहां के निवासी अजय प्रसाद गुप्ता का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था,जिसे ले कर उसकी पत्नी उसे बार बार हिदायत दिया जाता था,दोनों के बीच अक्सर लड़ाई गहरी होती जा रही थी,बात आज की करें तो हर रोज़ की तरह राजेंद्र आज भी अपनी प्रेमिका के पास जाने को घर से निकल रहा था तो पत्नी द्वारा रोका गया तो राजेंद्र द्वारा उसके साथ मारपीट तो किया ही जाने लगा साथ ही पिस्तौल निकाल कर यह कहते हुए मारने की धमकी दिया गया कि अगर मुझे रोकोगी तो गोली मार दूंगा,इतना कहते हुए वो घर से बाहर निकल गया,उसके जाने के साथ उसकी पत्नी द्वारा अपने मायके वालों को पूरी जानकारी दी गई,उधर उसके मायके वालों द्वारा मेराल थाना पुलिस को पूरी जानकारी से अवगत कराया गया,जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विष्णुकांत से निर्देश प्राप्त कर एएसआई जैनेंद्र पासवान पुलिस बल के साथ ओखरगाड़ा गांव स्थित अजय के घर पहुंचे जहां उसकी पत्नी से पूरी जानकारी लेने के साथ साथ उसके घर की तलाशी ली गई तो अजय तो फ़रार मिला लेकिन उसके घर से एक लोडेड पिस्तौल और पांच जिंदा गोली बरामद किया गया,उधर पुलिस द्वारा अजय प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज़ करते हुए उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।