परेशानी को कीजिए शेष,अधिकारी ने दिया निर्देश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे तो शहर की साफ़ सफ़ाई को ले कर हर रोज़ नगर परिषद जुटा हुआ है ही लेकिन रामनवमी को देखते हुए विशेष अभियान शुरू की गई है,तभी तो आज अहले सुबह कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केशरी द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ शहर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया एवं समस्या के निदान के साथ साथ व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रामलला मंदिर एवं स्टेशन रोड का जायज़ा लेने के साथ साथ अपने नगर परिषद के संवेदक को निर्देश दिया कि अति शीघ्र स्टेशन रोड में जो नालियां नगर परिषद के द्वारा बनाई जा रही है उसका पटिया को नाली पर चढ़ा दे एवं कार्य से संबंधित जो भी सामग्री छरी, बालू,सीमेंट रोड पर रखा हुआ है उसे अविलंब हटा दें तथा रामलला मंदिर के पास जो नाली बनी हुई है उसके ऊपर पटिया ना देकर सीधा उसकी ढलाई कर दें,साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी द्वारा पानी का नल कनेक्शन रामलला मंदिर परिसर में लगाने का निर्देश दिया गया तथा जो शौचालय रामलला मंदिर के अंदर बनी हुई है उसे कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई कराने का निर्देश दिया,तथा उसमें पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गई,तथा रामलला मंदिर परिसर की साफ सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया।

इनकी भी रही मौजूदगी:- इस मौके पर सहायक अभियंता संदीप कुमार एवं रामलला मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सचिव धनंजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।