![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
गढ़वा : कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के द्वारा डॉ भोला कश्यप के आवास कश्यप मुहल्ला में मकर संक्रांति के अवसर पर वनभोज (दही चूड़ा) का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से वर्तमान में अमेरिका में निवास कर रहे डॉ भोला कश्यप उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी एवं समाज के द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्य समाज के वरिष्ठ नागरिक त्रियोगी नारायण कश्यप के द्वारा 11:45 में किया जाएगा तय हुआ। यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के जो भी प्रतिभागी उच्च स्तर के एग्जाम पास करके जिन्हें नौकरी मिली है उन्हें समाज के द्वारा 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। समाज की जमीन पर पुरानी बाजार में 28 फरवरी को भूमि पूजन का कार्य किया जाएगा। इस निमित्त धर्मशाला निर्माण के लिए 8 सदस्यीय समिति बनायी गयी। जिसके अध्यक्ष उमेश कश्यप बनाए गए। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, सचिव दिनेश कश्यप, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, संतोष कश्यप, मंत्री मनीष कश्यप, संरक्षक डॉ भोला कश्यप, पृथ्वीनाथ कश्यप, लखन कश्यप, गोपाल कश्यप व माज के वरिष्ठ सदस्य अक्षयबर कश्यप, राम प्रवेश, कन्हैया, अशोक, रविन्द्र, सुरेंद्र व अन्य स्वजातिय लोग उपस्थित थे।







