![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” की टीम विशेष रूप से गढ़वा के गुरदी गाँव पहुंची। इस अवसर पर यहां के उराँव टोला एवं मुस्लिम टोला के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को गर्म वस्त्र भेंट कर पर्व की खुशियाँ साझा की गईं।
कार्यक्रम के दौरान स्वेटर, जैकेट, कंबल, चप्पल सहित अन्य आवश्यक ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। साथ ही बच्चों के बीच पारंपरिक खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे त्योहार का उत्साह और उल्लास और बढ़ गया। ठंड के मौसम में मिली इस सहायता से इन परिवारों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी।
टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान केवल राहत सामग्री वितरण नहीं, बल्कि त्योहारों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सम्मान और अपनापन देने का प्रयास है। प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास से यह मुहिम निरंतर आगे बढ़ रही है, ताकि कोई भी परिवार सर्दी और अभाव के बीच अकेला न महसूस करे। उल्लेखनीय है कि उक्त सामाजिक प्रशासनिक मुहिम पिछले 46 दिनों से सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में चलाई जा रही है, जिसमें अब तक 10 हजार से अधिक लोगों तक सर्दी से राहत और खुशियां पहुंचाने का काम किया गया है।







