इसी के साथ यज्ञाधीश महाराज ने किया पर्णकुटी प्रवेश
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : जागृति युवा क्लब के द्वारा 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक ग्राम जोबरइया के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विराट श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज जी के पर्णकुटीर (कुटिया) प्रवेश -सह- नगर भ्रमण का कार्यक्रम आज भव्य तरीके से सुसंपन्न हुआ। विदित हो कि यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर जोबरईया से एक भव्य शोभायात्रा के रूप में जोबरईया, सिरहे, नवादा होते हुए नवादा मोड़ से नहर चौक होकर यज्ञाधीश आचार्य जी श्री श्री आशीष वैद्य जी महाराज के आवास तक पहुंची।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहन से हनुमत ध्वज लहराते हुए बाबा नीलकंठ महादेव एवं मां गढ़देवी मैया के जयकारों के साथ यज्ञाधीश महाराज की अगवानी करते हुए उनके आवास तक पहुंचे। अगवानी करने के लिए विराट श्री रूद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक राकेश पाल वहां विशेष रूप से उपस्थित थे। यज्ञाधीश महाराज जी को फूलों से सजे हुए विशेष वाहन में सम्मान सहित बैठाकर यह शोभायात्रा नहर चौक से चिनिया मोड़, रंका मोड़ होते हुए मझिआंव मोड़ से होकर गढ़वा मझिआंव रोड स्थित जोबरइया गांव के यज्ञस्थल परिसर में पहुंची। कुटिया प्रवेश से पूर्व कुटिया की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के कार्य में वाराणसी से आए हुए आचार्य गौरव शास्त्री जी और दीपक मिश्रा जी विशेष रूप से वैदिक मंत्रोच्चार में अपनी भूमिका निभाई। पूजा के दौरान अतुल ब्रह्मचारी जी ने वाद्य यंत्र पर अपनी प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण को भक्ति मय बना दिया। संपूर्ण शोभायात्रा के दौरान प्रशासन के लोगों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी संजीत कुमार विशेष रूप से सक्रिय रहे।
पूजा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात श्री रुद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक राकेश पाल ने जागृति युवा क्लब -सह- यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आयोजन में अनुशासन व्यवस्था एक प्रमुख अंग रहा। सबों की तत्परता और सहयोग से संपूर्ण यज्ञ के दौरान भी यह व्यवस्था निरंतर बनी रहे हमें ऐसी योजना पर कार्य करना होगा। शोभायात्रा सह नगर भ्रमण कार्यक्रम में अगल- बगल कई गांव के सैकड़ो भक्तजन के साथ – साथ गढ़वा प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, नवादा पंचायत की मुखिया आशा देवी समेत पूर्व प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी, राम प्रसाद राम, सुखवीर पाल, मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति से विनोद जायसवाल, सरदार रणजीत सिंह,विजय हलवाई, सुरेश अग्रवाल, सुनील कुमार कुशवाहा, समेत जागृति युवा क्लब के सभी सीनियर जूनियर सदस्य गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।







