विराट श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश महाराज के कुटिया प्रवेश सह नगर भ्रमण कार्यक्रम में आमंत्रण

विराट श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश महाराज के कुटिया प्रवेश सह नगर भ्रमण कार्यक्रम में आमंत्रण

श्री नीलकंठ महादेव मंदिर जोबरइया में श्री रूद्र महायज्ञ का विराट आयोजन


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

राकेश पाल, प्रधान संयोजक, श्री रुद्र महायज्ञ ने सभी नगरवासियों, ग्रामवासियों, पत्रकार बंधुओं, सभी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया, गढ़वा को 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में ग्राम जोबरइया के प्रकृति की गोद व बंडा पहाड़ तीर्थ की तलहटी में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज के पर्णकुटी (कुटिया) प्रवेश का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच सुनिश्चित है। उक्त अवसर पर शोभायात्रा  व नगर भ्रमण कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। शोभा यात्रा शहर के चिनिया रोड नहर चौक से प्रारंभ होकर माझिआंव रोड में ग्राम जोबरईया के यज्ञस्थल तक जाएगी। उक्त विराट कार्यक्रम में सभी लोग सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर आप सबकी उपस्थिति अनिवार्य है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media