दैत्याकार हाईवा एसयूवी को रौंदते फरार, पिस गए 4 युवक
गाड़ी की बॉडी काटकर निकाला शव
रोज दैत्य की तरह ओवर स्पीड चलती हैं गाड़ियां,*लगातार हो सकते हैं बड़े हादसे
विधायक परिजनों से मिलकर हुए मर्माहत, कहा सभी परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पांडू प्रखंड अंतर्गत लवर पांडू निवासी राम लखन पासवान के पुत्र नरेन्द्र कुमार पासवान एवं शंभू पासवान के पुत्र जितेंद्र कुमार पासवान, तथा विश्रामपुर प्रखंड के ग्राम भंडार निवासी अशोक पासवान के पुत्र अविनाश पासवान एवं मनोज पासवान के पुत्र बादल पासवान इन चारों युवकों की बेलचंपा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक साथ असामयिक मृत्यु की दुःखद सूचना से विधायक नरेश प्रसाद सिंह अत्यंत व्याकुल और मर्माहत हो गए। विधायक दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवारों के आवास पर पहुँचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक एवं पीड़ादायक है। इस अपूरणीय क्षति की भरपाई कभी संभव नहीं है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा।








