लेकिन हथियार के साथ हो गया गिरफ़्तार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हम दूसरे की बात क्या करें हथियार देख कर मैं भी ख़ुद उसकी ओर आकर्षित हो जाता हूं,सोचता हूं थोड़ी देर के लिए ही सही मैं भी उक्त हथियार को हाथ में ले कर एक तस्वीर लिवा लेता,तभी तो उस युवक का भी हथियार के प्रति आकर्षण हुआ और वो वर्तमान आधुनिक युग की तरह इंस्टाग्राम पर वीडियो रील बनाने लगा,लेकिन एक गलती उससे हो गई,क्योंकि वो अन्य लोगों की तरह केवल डांस कर नहीं बल्कि हाथ में अवैध हथियार ले कर रील बनाने लगा,नतीजा हुआ की वो पुलिसिया नज़रों में आ गया और आज वो गिरफ़्तार भी हो गया,कैसे,कहां और किसकी हुई गिरफ़्तारी आइए आपको बताते हैं।

वो रियल हथियार के साथ बनाता था Reels वीडियो: – वो शायद उस वक्त भी अपना रिल्स विडियो ही बनाने की इरादे से अपने घर की गलियों में घूम रहा था,तभी तो उसके पास हथियार था,वो कुछ देर में पास रखे हथियार को हाथ में लेता और वीडियो बनाना शुरू कर देता,पर उसके पास हथियार होने की सूचना उसके पास से गुजरे टाइगर मोबाइल पुलिस द्वारा वरीय अधिकारी को दी गई,सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया,उक्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी द्वारा अपने टीम के साथ छापामारी की गई जहां उंचरी मुहल्ला निवासी पारस महतो के घर पास से इसरार अंसारी नामक युवक को गिरफ्त में लिया गया,जब उसकी तलाशी ली गई तो सूचना सही प्रतीत हुई,क्योंकि उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुआ,साथ ही पास से वो मोबाइल भी मिला,जिसके गैलरी में दर्जनों वीडियो के साथ साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो भी पाया गया।

हो रही है पूछताछ: – उधर गिरफ़्तारी के उपरांत शहर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने बताया की सूचना मिलने के बाद जहां एक ओर इसरार को गिरफ़्तार किया गया वहीं पास से हथियार की बरामदगी होने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

छापामारी टीम में ये भी रहे शामिल: – थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में इसरार को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार सिंह,सहायक अवर निरीक्षक शमीम अंसारी के साथ साथ आरक्षी अरुण प्रकाश बैठा,समेंद्र कुमार सिंह,नंदलाल कुमार एवं राहुल कुमार शामिल रहे।