अध्यक्ष पिंकी द्वारा की गई पनशाला की शुरुआत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झुग्गी झोपड़ी संघ,जय मां बैग हाउस,जय मिष्ठान भंडार एवं गोलू चाय दुकान के द्वारा इस भीषण गर्मी में राहगीर एवं बस यात्रियों के लिए पनशाला खोली गई,जिसका उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी एवं वार्ड पार्षद घनश्याम कुमार पुतुल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं राहगीर को पानी पिला कर किया।

बहुत पुनीत काम है प्यासे को पानी पिलाना: – उक्त मौक़े पर अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा की बात गर्मी के इस मौसम की ही नहीं है ऐसे भी प्रतिरोज़ किसी भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत काम है,लेकिन गर्मी के आगाज़ में ही जिस तरह चिलचिलाती धूप झुलसा रही है ऐसे में यह पनशाला बहुत राहत देगा क्योंकि गर्मी के दिनों में जिस जगह पर यह पनशाला खोली गई वह जगह बस स्टैंड है यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है,जो पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं,साथ ही कहा की इसके लिए मैं खासकर विजय प्रसाद और संजय प्रसाद को धन्यवाद देती हूं कि आपने ऐसा पहल किया जो दिली सराहनीय है,इस पनशाला में कभी भी पानी की कमी नहीं होगी क्योंकि इसे इन्होंने अपने डिप बोर से जोड़ दिया है,यहां पांच घड़ा रखा रहेगा,जो हर वक्त पानी से भरा रहेगा।

इनकी भी रही मौजूदगी: – इस ख़ास मौके पर मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी संघ के अध्यक्ष संजय ठाकुर,आयोजक विजय प्रसाद,निवेदक संजय प्रसाद शंकर गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद,अरमान सिद्दीकी,भोला प्रसाद,धनंजय ठाकुर,रामप्रवेश ठाकुर,राम जी प्रसाद,भगवान सिंह,राजेश पटवा,उपेंद्र प्रसाद, यशवंत प्रसाद,निक्की कुमार,पप्पू खान,आयुष कुमार,सचिन गुप्ता,राहुल गुप्ता,पवन अनिल गुप्ता,राजू प्रसाद,बसंत ठाकुर,विशाल गुप्ता,ईश्वर प्रसाद,मिथिलेश तिवारी,राजन कुमार,सुरेश प्रसाद ,छोटन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।