सैकड़ो लोग पहुंचे अस्पताल,मंत्री ने भी की मुलाक़ात


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आप इस जानकारी से तो बखूबी वाक़िफ हैं की आज सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई जिसमें गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया गया,प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज़ के लिए डॉक्टरों द्वारा उन्हें रांची रेफर कर दिया गया।

ऐसे और यहां हुई दुर्घटना: – कहां और किस कारण दुर्घटना हुई इस बावत लोगों ने बताया की क्षेत्रीय दौरे के निमित वो आज सुबह डाल्टनगंज से गढ़वा आ रहे थे इसी दरम्यान झूरा गांव के समीप गढ़वा की ओर से जा रहे एक गाड़ी को साइड देने के क्रम में इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो कर एक बिजली पोल से टकराते हुए खेत में उतर गई,उसी टक्कर के कारण आगे की सीट पर बैठे पूर्व विधायक को गंभीर रूप से चोट लगी,उधर दुर्घटना के बाद साथ के बॉडीगार्ड और ग्रामीणों द्वारा उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया,जहां सूचना के बाद तैयार डॉक्टरों द्वारा त्वरित इलाज़ शुरू किया गया।

क्या कहा अस्पताल उपाधीक्षक ने: – दुर्घटना के बाद पूर्व विधायक की क्या स्थिति है इस विषयक अस्पताल उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया की दुर्घटना में उनकी गाड़ी की बिजली की पोल से टक्कर हुई जिस कारण गाड़ी का एयरबैग फटा,उसी एयरबैग के फटने से उनके सीने में अंदरूनी चोट लगी,साथ ही शुरुआती जांच में उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ पाया गया तो वहीं हीमोग्लोबिन कम नज़र आया,उधर लगातार सुई और दवा देने के साथ साथ एक यूनिट खून भी चढ़ाया गया,साथ ही सीने की चोट के मद्देनजर उनका तत्काल अल्ट्रासाउंड भी कराया गया,लेकिन इतना सब के बावजूद भी उनका और बेहतर इलाज़ हो और वो पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं इस निमित उन्हें रांची भेजा गया।

सैकड़ो लोग पहुंचे अस्पताल,मंत्री ने भी की मुलाक़ात: – गढ़वा में सड़क दुर्घटना आम है,लोग हर रोज़ इस जानकारी से वाक़िफ होते हैं लेकिन आज सुबह जब लोगों को यह जानकारी हुई की एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ख़ुद घायल हुए हैं तो सुबह के वक्त जो जिस हालात में था वो उसी तरह भागता हुआ सदर अस्पताल पहुंचा,देखते देखते कुछ देर में ही अस्पताल में सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई,जहां एक ओर सभी अपने चहेते नेता का हाल जानने को आतुर दिखे तो वहीं दूसरी ओर भावुकतावश लोगों की आंखें भी लरजती नज़र आई,उधर सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी सदर अस्पताल पहुंचे,लेकिन मंत्री के पहुंचने से पूर्व ही पूर्व विधायक को अल्ट्रासाउंड के लिए सेंटर ले जाया गया था,तो इस बीच अस्पताल पहुंचने के बाद मंत्री द्वारा डॉक्टरों से पूर्व विधायक के वर्तमान हालात के बारे में जहां एक ओर विस्तृत जानकारी ली गई तो वहीं दूसरी ओर क्या इलाज़ हुआ इस बारे में भी बात की गई,डॉक्टरों से बात करते हुए मंत्री अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे जहां उनके द्वारा पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना।