गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव

गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव

महासचिव पद के लिए परेश तिवारी ने दाखिल किया नामांकन


दिवंगत आशुतोष रंजन

गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव पद के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता परेश कुमार तिवारी (सरकारी वकील) ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थक और अधिवक्ता समुदाय के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने के बाद परेश तिवारी ने सभी अधिवक्ताओं से आशीर्वाद एवं समर्थन की अपील की।

अधिवक्ताओं से मिला स्नेह और आशीर्वाद: नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद परेश तिवारी ने संघ के अन्य अधिवक्ताओं से मुलाकात की और चुनाव में अपना समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता समाज की एकता और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें महासचिव पद की जिम्मेदारी मिलती है, तो वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संघ को अधिक संगठित और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करेंगे। जिससे सभी अधिवक्ताओं को समान अवसर और न्यायसंगत सुविधाएं मिल सकें।

समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत: नामांकन दाखिल करने के बाद परेश तिवारी का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिवक्ता संघ के कई सदस्यों ने उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।

किया आभार व्यक्त : इस दौरान परेश तिवारी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है। उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। आप सभी का सहयोग और समर्थन ही मेरी ताकत है। मैं वचन देता हूं कि अधिवक्ताओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हरसंभव कार्य करूंगा।

गढ़वा अधिवक्ता संघ चुनाव पर सभी की नजरें: गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव अधिवक्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। महासचिव पद के लिए मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। उम्मीदवारों की घोषणाओं व रणनीतियों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media