बेटे ने दी सड़क दुर्घटना की ख़बर

बेटे ने दी सड़क दुर्घटना की ख़बर

कंटेनर ट्रक में फंसी अर्टिगा कार


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

गढ़वा जिले मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी लगमा के बीच एनएच 75 पर बुधवार को करीब 3:30 बजे एक अर्टिगा कार खड़ी कंटेनर से टकरा गई,जिससे गाड़ी चालक शिक्षक घायल हो गए,जानकारी के अनुसार तेनार हाई स्कूल के शिक्षक रितेश भगत अपनी नई अर्टिगा कार से मेराल बस स्टैंड स्थित गुप्ता सेनेटरी के प्रोपराइटर मुन्ना प्रसाद गुप्ता तथा उनकी पत्नी अनीता देवी,बेटा मयंक एवं बेटी साक्षी के साथ हैदरनगर एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

बता रहें शिक्षक :- शिक्षक रितेश भगत ने बताया कि गाड़ी चालक को झपकी आ गई और अकलवानी लगमा के बीच संतोष उरिया पंप के समीप रोड़ किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई,टक्कर इतना जोरदार हुआ कि अर्टिगा कार ट्रक में फस गया,इस हादसे में अगली सीट पर बैठे मुन्ना प्रसाद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए,गाड़ी कि टक्कर होने के बाद एयर बैग खुला परंतु कार के बाएं तरफ़ जा अगला पोर्शन ट्रक में घुस गया।



पुत्र ने फोन पर दी जानकारी
:- चेचिस से मुन्ना के चेहरा में गंभीर चोट लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए,हादसे में मुन्ना के पत्नी तथा बच्चे सुरक्षित है,घटना के बाद मुन्ना के पुत्र मयंक ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी,परिजन तुंरत मौके पर पहुंचकर घायल मुन्ना तथा शिक्षक रितेश को गढ़वा सदर अस्पताल ले गए,वहां से मुन्ना की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद रांची रिम्स के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

रितेश भगत खतरे से बाहर :- वहीं रितेश भगत का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है वे खतरे से बाहर है,जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद संजय भगत,विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन,मेराल के भीएलडब्लू रामनाथ चौधरी,मदन यादव,डॉ विजय यादव आदि अस्पताल पहुंचकर घायल शिक्षक का हाल जाना तथा परिजनों से घटना की जानकारी लिए,वहीं मेराल थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से कंटेनर में फंसे कार को उसी तरह मेराल थाना ले जाया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media