गढ़देवी चौक पर नए ट्रांसफार्मर का हुआ अधिष्ठापण


आशुतोष रंजन
गढ़वा

कालांतर में यानी गुज़रे वक्त में झारखंड के गढ़वा में अक्सर एक बात सुनने को मिलता था की क्या शहर और क्या गांव कुछ रोज़ नहीं बल्कि कई माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है,विभाग के साथ साथ उन जनप्रतिनिधि से भी गुहार लगाया जा रहा है की अंधेरे में जीवन स्याह सा गुजर रहा है,कृप्या हमारी पुकार सुनिए,लेकिन उनकी आवाज़ अनसुनी रह जाती थी और अंधेरे में ही रहना उनकी नियति होती थी,लेकिन यह बात गुजरे वक्त की हो गई,वर्तमान में हालात पूरी तरह से बदल गए हैं क्योंकि अब लोगों को ना तो गुहार लगानी पड़ती है और ना ही कार्यालय की दौड़ लगानी होती है क्योंकि अब यहां के जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिनकी सोच जहां एक ओर सही मायने में विकासीय है तो वहीं वो यह नहीं चाहते की कोई हमारे पास आ कर गुहार लगाए,क्योंकि जानकारी मिलने के बाद ख़ुद से संज्ञान लेते हुए वो उस दिशा में पहल करते हैं और उक्त समस्या का त्वरित समाधान भी करते हैं,हम बात गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कर रहे हैं,उनके द्वारा किस मामले में त्वरित पहल की गई,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

जनप्रतिनिधि की जनहित तत्परता इसे ही कहते हैं: – एक जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र के विकास के निमित किस रूप में तत्पर होना चाहिए और दिली प्रतिबद्धता के साथ बदहाल हालात में बदलाव करना चाहिए इसे समझना और उसे नज़र करना हो तो आप गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकासीय कार्य और मंत्री की प्रतिबद्धता को नज़र कर लीजिए,जहां उनके द्वारा पूरे दिली शिद्दत से अनगढ़ गढ़वा को एक नए स्वरूप में गढ़ा जा रहा है,उसकी एक बड़ी बानगी तब देखने को मिली जब गढ़देवी चौक पर अत्यधिक उपभोक्ताओं का बिजली भार होने के कारण ट्रांसफार्मर जला,जिसके जद में आ जाने से चार दुकानें पूरी तरह जल गईं,उक्त घटना की जानकारी जैसे ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर को हुई तो उनके द्वारा त्वरित पहल करते हुए जहां एक ओर उनके द्वारा उपायुक्त को निर्देश दिया गया कि इस समस्या का त्वरित निदान किया जाय,उक्त निर्देश के आलोक में गढ़देवी चौक पर एक साथ तीन नए ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापान कराया गया,शहर के मुख्य चौक पर एकाएक 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद एक तरफ़ लोगों को उसे देखने के बाद ऐसा होने का अहसास नहीं हो रहा था,क्योंकि पूर्व में कई बार जल जाने के बाद लोग नए की मांग करते करते थक जाते थे,और यहां तो उनके कहे बिना ही उनकी परेशानी को महसूस करते हुए त्वरित पहल हुई,तो दूसरी ओर इस अभिनव पहल के लिए लोगों द्वारा मंत्री के पहल की सहृदय सराहना की जा रही है,उधर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के मौक़े पर विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू द्वारा मौक़े पर मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई गई।

ये भी रहे मौजूद: – इस अभिनव पहल किए जाने के मौक़े पर विधायक के बिजली विभाग प्रतिनिधि नसीम खान,झामुमो नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद पटवा,अल्पसंख्यक विभाग प्रतिनिधि मासूम खान सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।