पुलिस ने कर लिया सीमा पात्रा को गिरफ़्तार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

किसी खूबसूरत चेहरे को देख हम आप उसकी ओर भले आकर्षित हो जाते हैं,उसके नज़दीक आने की कोशिश करते हैं,ठीक उसी तरह जब उनका राजनीति में आना हुआ तो राजनीतिक गलियारे में भी कई लोग उनके क़रीब आए तो कुछ असफल भी हुए,जो क़रीब आए उन्हें वो खूबसूरत चेहरा एक बाहरी नक़ाब के रूप में नज़र आया क्योंकि उसके पीछे का चेहरा कुछ और ही था,साथ ही जितना चेहरा साफ़ दिखता था दिल उतना ही मैला था,पर महसूस किए लोगों द्वारा यह बात सार्वजनिक नहीं की गई,अगर उस वक्त यह बात बाहर आ जाती तो शायद एक गरीब असहाय नौकरानी को असहनीय दर्द और पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ता,दरअसल हम बात यहां पूर्व भाजपा नेत्री सह सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा की कर रहे हैं,जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है,आख़िर क्या है पूरा माजरा आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

खूबसूरत चेहरे का काला सच: पूर्व नेत्री सीमा पात्रा का कई बार गढ़वा आना हुआ है,तो बेशक आपको उनका वो खूबसूरत चेहरा याद होगा,कार्यक्रम के दरम्यान जब आप वहां मौजूद रहे होंगें तो निश्चित रूप से एक दूसरे से बात किए होंगें की बला की खूबसूरत हैं भाई,लेकिन मैं आपको जब उस खूबसूरत चेहरे के पीछे का काला सच बताएंगे तो आपकी भावना एकाएक बदल जाएगी और आप उस खूबसूरत चेहरे को कोसने लगेंगे,क्योंकि उस सुंदर चेहरे की मालकिन द्वारा वो घृणित काम किया गया है जिसकी सज़ा इतनी कठोर होनी चाहिए की फिर कोई ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे,बड़ी अधिकारी की पत्नी और बड़े राजनीतिक पार्टी की नेत्री हो कर वो अपने घर में ही सही साफ सफाई और खाना कैसे बनाती,सो सीमा पात्रा द्वारा अपने घर के काम वास्ते सुनीता नाम की एक नौकरानी को रखा गया,कुछ रोज़ तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में उनका असली रूप सुनीता के सामने आया,हर बात पर टोकना और बात गाली से शुरू हुआ जो मारपीट तक आ पहुंचा,सीमा पात्रा द्वारा सुनीता पर हर रोज़ सितम ढाया जाने लगा,कभी हाथ से तो कभी डंडा से मारने वाली सीमा पात्रा द्वारा सुनीता को गर्म रॉड और गर्म तवे से भी दागा गया,यानी यूं कहें की उनके यहां काम करते हुए सुनीता जुल्म और सितम की इंतहा से गुजरी,किसी तरह उसके द्वारा यह बात बाहर बताई गई,तब जा कर पुलिस द्वारा सीमा के आवास से सुनीता को मुक्त कराया गया,यहां बताएं की जब उसे पुलिस द्वारा इलाज़ वास्ते अस्पताल ले जाया गया और बयान दर्ज़ करने को ले कर जब उससे पूछा गया,और उसने जब ख़ुद पर गुजरे सितम की कहानी बताई तो वहां मौजूद डॉक्टर नर्स के साथ साथ पुलिस अधिकारी और जवानों के आंखों से आंसू छलक पड़े,सबने एक स्वर से पुलिस से कहा की ऐसा कृत्य करने वाला चाहे कोई हो उसे ऐसी सज़ा दिलाइए ताकि फिर कोई ऐसी क्रूरता करने का सोचे भी तो पुलिसिया कार्रवाई को जान उसकी रूह कांप जाए।

पुलिस ने किया सीमा पात्रा को गिरफ़्तार: अपनी नौकरानी के साथ क्रूरता की हद लांघ जाने वाली पूर्व भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को पुलिस द्वारा उस वक्त गिरफ़्तार किया गया जब वो गिरफ़्तारी के डर से रांची से भागने की योजना बना रही थीं,पर सुनीता की आपबीती सुन भावुक हो कार्रवाई का संकल्प लेने वाली रांची पुलिस द्वारा सीमा पात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया।