अब मिथिलेश की बोलेंगे जय,गिरिनाथ के संजय

अब मिथिलेश की बोलेंगे जय,गिरिनाथ के संजय

31 साल बाद आखि़र क्यों हुआ मोहभंग…?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हम उन्हें महाभारत का वो संजय तो नहीं कहेंगे जो कुरुक्षेत्र में होने वाली लड़ाई को सदृष्य देखते हुए धृतराष्ट्र को सुनाया करते थे,लेकिन तब का महाभारत से आज का भारत और यहां की राजनीति फोरनीति और कूटनीति भी कहीं से कम नहीं है,क्योंकि आज के राजनेता आंख रहते हुए भी अपने नज़दीक संजय को रखा करते हैं जो उन्हें कई तरह की जानकारी से अवगत कराया करते हैं,तभी तो शुरुआत में तो नहीं लेकिन बाद में जब उम्र के लिहाज़ से परिपक्व हुए तो गढ़वा के संजय भी पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता के रूप के काम किया करते थे,लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ कि 31 साल बाद एन चुनाव के वक्त जिस समय गिरिनाथ सिंह को उनकी ज़रूरत थी उनका उनसे मोहभंग हो गया।

अब मिथिलेश की बोलेंगे जय,गिरिनाथ के संजय : – राजनीति में रहते हुए पिछले 31 सालों से गिरिनाथ की जय बोलने वाले संजय कांस्यकार अब आज से स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जय बोलेंगे,क्योंकि आज उनके द्वारा गिरिनाथ सिंह का साथ छोड़ कर जेएमएम का दामन थाम लिया गया,ऐसे तो राजनीति में नेताओं के पाला बदलने को गुजरते वक्त में गंभीरता से नहीं लिया जाता है क्योंकि वो आज वो किसी दल के होते हैं तो कल किसी और का झंडा उनके हाथों में होता है,और अभी तो राज्य में चुनाव आने वाला है,छोटे कार्यकर्ता से ले कर बड़े नेताओं द्वारा पाला बदला जायेगा,लेकिन सवाल आज इनके शामिल होने को ले कर है,क्योंकि जिस व्यक्ति द्वारा इतने लंबे वक्त के साथ साथ गिरिनाथ सिंह विधायक रहें या ना रहें इनके द्वारा उनका साथ नहीं छोड़ा गया,बल्कि मजबूती के साथ तटस्थ रहे,लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि इनके क़दम डगमगा गए और वो बिजली ऑफिस के सामने से चलते हुए कल्याणपुर पहुंच गए..?

31 साल बाद आखि़र क्यों हुआ मोहभंग : – ऐसी बात तो नहीं कि अपने लंबे कार्यकाल के दरम्यान पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह द्वारा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र हित में कोई काम नहीं किया गया था,लेकिन जब हमने अब जेएमएम नेता संजय कांस्यकार से यह पूछा कि अचानक 31 साल बाद गिरिनाथ सिंह से क्यों मोहभंग हो गया तो उनके द्वारा सीधे रूप में कहा गया की मंत्री द्वारा किए गए और अनवरत किए जा रहे विकासीय कार्यों को नज़र करने के साथ साथ उसे दिली शिद्दत से महसूस करते हुए वो आज जेएमएम में शामिल हो गए,कहा कि मैं पूर्व के किसी भी जनप्रतिनिधि के कार्यों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन यह ज़रूर कहूंगा कि मिथिलेश ठाकुर द्वारा गढ़ा जा रहा है नित नया आयाम,सब पर भारी है इनका विकासीय काम,साथ ही संजय ने कहा कि मंत्री की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि इनके द्वारा किए जा रहे काम और उनके व्यवहार से प्रभावित हो कर हर रोज़ लोग उनके साथ हो रहे हैं,उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो चुनाव तक जेएमएम कार्यकर्ताओं का समंदर हो जाए और बाकी पार्टियां सरस्वतीया..?

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media