जनप्रतिनिधि का असली धर्म व कर्म जनता की सेवा है : मिथिलेश

जनप्रतिनिधि का असली धर्म व कर्म जनता की सेवा है : मिथिलेश

गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों में मंत्री ने किया जनता संवाद


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनता संवाद का आयोजन किया। इस दौरान मंत्री ने तिवारी मरहटिया के केवटाहा टोला आश्रम के समीप,दुबे मरहटिया गांव के पंचायत भवन में,टेनवा टोला स्थित शिव मंदिर के समीप तथा ग्राम टेढ़ी हरैया में मदरसा के समीप आयोजित जनता संवाद में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। मंत्री ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया। साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करने की बात कही।

जनप्रतिनिधि का कर्म और धर्म है जनता की सेवा : – मौके पर मंत्री ने कहा कि पूरे गढ़वा में किसी भी क्षेत्र में ग्रामीणों को कोई कोई समस्या न हो इसीलिए वे प्रत्येक गांव,प्रत्येक टोला में घूम घूम कर लोगों से मिल रहे हैं। उनकी समस्याओं को जान कर निदान भी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा ही जनप्रतिनिधि का असली कर्म व धर्म है। जब तक क्षेत्र की जनता खुशहाल नहीं होगी क्षेत्र में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। कहा कि आप सबों के आशीर्वाद से काफी कम समय में पूरे गढ़वा में बेहतर विकास कार्य हुआ है। जिस दिन से गढ़वा की जनता मुझे अपना सेवक चुना है उस दिन से दिन रात एक करके वे पूरे गढ़वा की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गढ़वा के एक एक गांव की सारी समस्याओं का निदान नहीं हो जाता तब तक वे चैन से बैठने वाले नहीं हैं। मंत्री ने कहा कि पिछली बार आप सबों ने सेवा का मौका दिया उसका परिणाम आज दिख रहा है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में बहुरूपियों के चक्कर में नहीं फसें। सोच समझ कर कार्य करने वाले को ही वोट दें।

इनकी रही मौजूदगी : – इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर,जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ,मुखिया पूनम तिवारी,परेश तिवारी,नीरज तिवारी,मनोज तिवारी,प्रभा शंकर दुबे,जितेंद्र राम, छोटू पासवान,अनुज दास,सुनीता देवी,बंधु राम,जितेंद्र चौधरी,रवि तिवारी,मनीष द्विवेदी,देवकांत तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे |

Tags