मीडिया बंधु भी फर्जी नेता की जांच कर लें,उसके बाद ही न्यूज़ लिखें: विधानसभा अध्यक्ष
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आज बहुजन समाज पार्टी के विश्रामपुर विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नाम पर इसी विधानसभा क्षेत्र के अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह,नईमुद्दीन अंसारी एवं राहुल दुबे नामक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से बहुजन समाज पार्टी का झंडा और पार्टी के तहत लोगों के बीच जाकर जन आंदोलन करने की बात बोलकर बसपा के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है,इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष राजू राम एवं प्रभारी वीरेंद्र कुमार द्वारा कहा गया कि ऐसे नेता पार्टी के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं साथ ही अपनी गाड़ी में फर्जी झंडा लगाकर घूम रहे हैं,ऐसे लोगों को बहुजन समाज पार्टी चेतावनी देती है कि ऐसे लोग पार्टी के नाम का गलत इस्तेमाल करके अपनी राजनीतिक रोटी ना सेकें,कहा की ऐसा करना अगर इनके द्वारा बंद नहीं किया जाता है तो इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी,उधर राजू राम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अनुशासित पार्टी है जो संविधान की वकालत करती है,इस पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाता है,कहा की पार्टी के नाम पर अपना राजनीतिक रोटी सेंकने वाले नेताओं से विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सचेत रहने की ज़रूरत है,वहीं विधानसभा प्रभारी विरेंद्र कुमार ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा की पहले सत्यता की जांच कर ले उसके बाद ऐसे फर्जी बसपा नेता को बसपा नेता का उपाधि दें।